बिहार में ओमिक्रॉन अलर्टः पटना में संक्रमण की दोगुनी रफ्तार, 1 दिन में 105 नए मरीज

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 9:36 AM IST
  • बिहार में पिछले 24 घंटे में 158 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमे सर्वाधिक 105 नये केस पटना जिले में मिले. इसमें पीएमसीएच के चार डॉक्टर और एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. जिससे पटना में कुल 267 सक्रिय मरीज हो गए हैं.
फाइल फोटो

पटना. बिहार में पिछले 24 घंटे में 158 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमे सर्वाधिक 105 नये केस पटना जिले में मिले. इसमें पीएमसीएच के चार डॉक्टर और एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. जिससे पटना में कुल 267 सक्रिय मरीज हो गए हैं. वही. गुरुवार को 60 मरीज और बुधवार को 26 मरीज  की पुष्टि  मिली थी. जिले में 209 दिनों के बाद  इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं. बता दें कि पांच जून को 143 मरीज मिले थे. बीच में कई दिनों तक संख्या शून्य रही थी. शुक्रवार को पटना में अचानक संक्रमितों की संख्या में वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शहर के बाद गांव को भी कोरोना संक्रमित पाये जा रहें है. इसके बाद प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ाने, सख्ती, कैंटेनमेंट जोन, टीका सहित सभी उपायों पर अलग से तैयारी में जुट गया है.

पटना में शुक्रवार को 105 समेत राज्य में 158 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान  हुई. मुंगेर में 9, जमुई में 6, गया, जहानाबाद, रोहतास में 5-5, अन्य राज्यों से बिहार आए 4, नालंदा में 3, बक्सर व सारण में 2-2 नये संक्रमितों की पुष्टी हुई. वहीं अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल व वैशाली में 1-1 नये संक्रमितों की पहचान की गयी. पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 20 फिसदी बढ़ गई. गुरुवार को राज्य में 132 संक्रमित मिले थे.

बिहार में खुलेगा देश का तीसरा केंद्रीय खाद्य तकनीक प्रबंधन संस्थान, 100 एकड़ भूमि की तलाश शुरू

पिछले 24 घंटे में 1 लाख 74 हजार 739 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गयी. इस दौरान राज्य में 3 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो गए.  राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 98.27 प्रतिशत हो गयी. बिहार में 151 दिन के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 500 के पास पहुंच गई है. राज्य में अभी 488 सक्रिय मरीज हैं. सबसे अधिक 266 सक्रिय मरीज पटना में ही हैं. इस दौरान राज्य में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. राज्य में अबतक 7 लाख 26 हजार 896 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 7 लाख 14 हजार 311 व्यक्ति स्वस्थ हो गए. राज्य में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 12096 है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें