बिहार: अनलॉक-4 पर आज फैसला लेंगे CM नीतीश कुमार, जानें क्या-क्या मिल सकती है छूट

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 9:29 AM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अनलॉक-4 की गाइडलाइंस पर फैसला लेंगे. अनलॉक-4 के तहत स्कूल,कॉलेज और बाजार को पूरी तौर पर खोलने की छूट मिल सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अनलॉक 4 पर फैसला आज होगा. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में अनलॉक 4 के तहत स्कूल,कॉलेज और बाजार को पूरी तौर पर खोलने को लेकर फैसला हो सकता है. बैठक में सीएम नीतीश के साथ बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण मौजूद रहेंगे. 

बताया जा रहा है कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस 7 जूलाई से लागू होगा. इस संबंध में शनिवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने फीडबैक लिया. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अनलॉक-4 में क्या-क्या छूट मिलनी चाहिए और राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा किया.

पटना सर्राफा बाजार में 05 जुलाई को सोना उछला चांदी थमी, मंडी रेट

जानकारी के अनुसार आज बिहार के मुख्य सचिव सचिव त्रिपुरारी सीएम नीतीश कुमार के सामने सभी जिलाधिकारियों से मिले फिडबैक सामने रखेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के तहत किन-किन नियमों में छूट देना चाहिए. इसपर सीएम नीतीश फैसला करेंगे. अनलॉक 4 की गाइडलाइंस बिहार में 7 जूलाई से लागू हो सकता है.

अनलॉक 4 में शादी समारोह में छूट मिल सकती है. शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. दुकानों को खोलने में रियायतें भी दी जा सकती हैं. दुकानों के खोलने के समय को बढ़ाया जा सकता है.

बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को ऑफ कर पैसे की बचत कर रहे बिजली उपभोक्ता, जानें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें