पटना हाईकोर्ट में कोरोना की आहट, एक कर्मचारी का हुआ टेस्ट, रिजल्ट का इंतजार
- बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, हाईकोर्ट के एडी मिसलेनियस विभाग में एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसका रिजल्ट आना बाकी है।

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और अब इसकी पहुंच पटना हाईकोर्ट तक हो गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, हाईकोर्ट के एडी मिसलेनियस विभाग में एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसका रिजल्ट आना बाकी है। जैसे ही इस बात की सूचना हाईकोर्ट प्रशासन को मिली सभी अपने आप को इस संक्रमण से बचाव के उपाय करते दिखे।
बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी ने जिस शादी में शिरकत की थी, उस शादी में दो लोग कोरोना पोजेटिव पाये गये हैं। इस बात की जानकारी मिलते हाईकोर्ट ने कर्मचारी का पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कोरोना की जांच करवाया। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच कर्मचारी को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।
अन्य खबरें
श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद चरणामृत को लेकर महावीर मंदिर प्रशासन का नया इंतजाम
PMCH और RMRI पर टूटा कोरोना का कहर, डॉक्टर और स्टाफ पॉजिटिव मिले तो जांच बंद
तेजस्वी यादव का सारण में बड़ा खेल, तेजप्रताप की साली करिश्मा राय RJD में शामिल
बिहार के बाबाधाम पर कोरोना का काला साया, बैकटपुर मंदिर पर कल से लटक जाएगा ताला