बिहार सरकार पर कोविड अटैक : 8 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, शाहनवाज-मुकेश सहनी भी हुए संक्रमित

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 9:28 PM IST
  • बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नीतीश कुमार कैबिनेट के 8 मंत्री कोविड की चपेट में हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन झा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी हुए कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में वीआईपी लोगों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नीतीश कुमार कैबिनेट में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत 6 मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव अनुपम कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने खुद को अपने दिल्ली स्थित आवास में आइसोलेट कर दिया है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रवक्ता देव ज्योति ने मंत्री मुकेश सहनी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सहनी के आवास में 12 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुकेश सहनी भी अपने आवास पर ही आइसोलेट हो गए हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए कपड़े, सर्जिकल या N95 मास्क में से कौन सबसे अच्छा

दूसरी ओर, बिहार विधानसभा सचिवालय में 30 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव हो गए. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बिहार के उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन भी कोरोना संक्रमित हैं.

पटना: नाइट कर्फ्यू का उलंघन करना पड़ा भारी, पहले दिन 13 दुकानें सील

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के परिवार के 10 से ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई. दो दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आई थीं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें