पटना में कोरोना ने मचाया हाहाकार, आज कोविड-19 के 25 मरीज मिले, आंकड़ा 350 पार

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Jun 2020, 9:04 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मामलों में आज बड़़ा इजाफा देखने को मिला है। पटना में गुरुवार को कुल 25 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मामलों में आज बड़़ा इजाफा देखने को मिला है। पटना में गुरुवार को कुल 25 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह से पटना जिले में अब तक कोरोना वायरस अथवा कोविड-19 के मरीजों की संख्या 352 हो गई है। पटना में आज इतनी ब़ड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पटना के कुल 25 कोरोना पॉजिटिव में, नौबतपुर के 12, बाढ़ के 6, पटना सिटी के चार, मालसलामी, मसौढ़ी और गर्दनीबाग इलाके में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिटी इलाके में जो चार संक्रमित मिले हैं, इनमें खजेकला के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

अगर पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो पटना समेत बिहार के अन्य आठ जिलों में 50 से 70 के बीच कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें पटना में 68, बेगूसराय में 66, कटिहार में 65, नवादा में 57, औरंगाबाद में 56, पश्चिमी चंपारण में 60, रोहतास में 53, समस्तीपुर में 50, सारण में 63 व सीतामढ़ी में 52 कोरोना संक्रमण के मामले शामिल हैं। बता दें कि इसमें आज यानी गुरुवार के मामले शामिल नहीं हैं।

वहीं पूरे बिहार की बात करें तो राज्य में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6993 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अररिया में 2, अरवल में 1, भागलपुर में 1, दरभंगा में 16, गया में 1, कैमूर में 1, किशनगंज में 2, मधुबनी में 2, पटना में 1, रोहतास में 17, समस्तीपुर में 6 और सीवान में 3 संक्रमित की पहचान की गई।

अगर पूरे बिहार की बात करें तो राज्य में 24 घंटे में 205 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़कर 4776 हो गई। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें