कांग्रेस का युवा चेहरा बनेंगे कन्हैया कुमार, भगत सिंह जयंती पर राहुल का हाथ थामने की तैयारी !
- कांग्रेस में बहुत जल्द 2 युवा नेता शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस में शामिल होने वाले इन 2 युवा नेताओं में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी का नाम है. ये दोनों 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
पटना. काफी दिनों से चल रही कन्हैया कुमार की चर्चा पर अब विराम लग सकता है. कई दिनों से खबरें चल रहीं थी कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है और वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस मुलाकात को कन्हैया कुमार ने खारिज कर दिया था. अब कांग्रेस से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पंजाब कांग्रेस में चल रही उथल-पथल ठीक होते ही 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर कन्हैया कुमार कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इनके साथ गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दोनों नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं. काफी दिनों से कहा जा रहा था कि राहुल गांधी कांग्रेस में युवाओं की टीम बना रहे हैं और इस टीम में कन्हैया कुमार शामिल हो सकते हैं. अब देखना ये है कि कन्हैया कुमार की कांग्रेस में शामिल होने की खबरें कहां तक सच होने वाली हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की युवा टीम में शामिल हो सकते हैं सीपीआई के कन्हैया कुमार
बता दें कि कन्हैया पर साल 2016 में जेएनयू परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था और उस समय वह जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे. दिल्ली पुलिस ने कन्हैया सहित कई लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद कन्हैया कुमार काफी सुर्खियों में आए थे. मूल रुप से बिहार के रहने वाले कन्हैया ने पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में कन्हैया कुमार बीजेपी के गिरिराज सिंह से हारे थे.
अन्य खबरें
सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार की तस्वीर जारी, संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी
बिहार पंचायत चुनाव से पहले पटना में 80 लाख रुपए की शराब जब्त, हरियाणा से हो रही थी सप्लाई