बिहार में 25 जनवरी को मानव शृंखला के लिए भाकपा- माले ने महागठबंधन से की अपील
_1609689313228_1609689326027.jpg)
पटना. किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को प्रदेश में मानव शृंखला बनाने के लिए भाकपा माले ने महागठबंधन में शामिल दलों से अपील की है. इसके लिए पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने महागठबंधन में शामिल दलों में कांग्रेस, राजद, सीपीआई और सीपीआईएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि यदि पर सहमति बन गई तो महागठबंधन की बैठक बुलाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
आपको बता दें कि शनिवार को पार्टी राज्य सचिव के हस्ताक्षर वाले पत्र को लेकर पार्टी नेता राजाराम और कुमार परवेज महागठबंधन दलों के पार्टी कार्यालयों में गए और इस पर चर्चा की. कुमार परवेज ने बताया कि राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष तनवीर हसन, सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड रामनरेश पांडेय और सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता गणेश शंकर सिंह को पत्र सौंपा.इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में सचिव को इसके लिए पत्र सौंपा गया.
बिहार में इतने हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें संख्या
इस पत्र में माले ने कहा कि किसान आंदोलन अब देशव्यापी रूप ले चुका है. कड़ाके की ठंड के बावजूद दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई दर्जन किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैए पर कायम है. उनकी मांगों पर इमानदारी पूर्वक विचार करने के बजाए बातचीत का दिखावा कर रही है. मोदी सरकार आंदोलन को बदनाम करने और उसमें फूट डालने की कोशिश कर रही है.
अन्य खबरें
बिहार में इतने हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें संख्या
BJP-JDU सरकार मजबूत, किसी के डोरे डालने से नहीं टूटेगी बिहार NDA सरकारः रेणु देवी
राबड़ी के बयान पर जदयू अध्यक्ष बोले- हम किसी के सामने अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं
बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे करें आवेदन