बिहार में 25 जनवरी को मानव शृंखला के लिए भाकपा- माले ने महागठबंधन से की अपील

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 9:26 PM IST
बिहार में 25 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में मानव शृंखला बनाने के लिए भाकपा माले ने महागठबंधन से अपील की है. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस राजद सीपीआई और सीपीआईएम को पत्र लिखा है.
किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले ने महागठबंधन से मानव श्रृंखला बनाने की अपील की है.

पटना. किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को प्रदेश में मानव शृंखला बनाने के लिए भाकपा माले ने महागठबंधन में शामिल दलों से अपील की है. इसके लिए पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने महागठबंधन में शामिल दलों में कांग्रेस, राजद, सीपीआई और सीपीआईएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि यदि पर सहमति बन गई तो महागठबंधन की बैठक बुलाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.

आपको बता दें कि शनिवार को पार्टी राज्य सचिव के हस्ताक्षर वाले पत्र को लेकर पार्टी नेता राजाराम और कुमार परवेज महागठबंधन दलों के पार्टी कार्यालयों में गए और इस पर चर्चा की. कुमार परवेज ने बताया कि राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष तनवीर हसन, सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड रामनरेश पांडेय और सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता गणेश शंकर सिंह को पत्र सौंपा.इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में सचिव को इसके लिए पत्र सौंपा गया.

बिहार में इतने हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें संख्या

इस पत्र में माले ने कहा कि किसान आंदोलन अब देशव्यापी रूप ले चुका है. कड़ाके की ठंड के बावजूद दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई दर्जन किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैए पर कायम है. उनकी मांगों पर इमानदारी पूर्वक विचार करने के बजाए बातचीत का दिखावा कर रही है. मोदी सरकार आंदोलन को बदनाम करने और उसमें फूट डालने की कोशिश कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें