कोरोना की चपेट में आकर सीपीआई के राज्य सचिव पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd Aug 2020, 11:47 PM IST
  • सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का कोरोना वायरस की चपेट में आकर निधन आ गया.
कोरोना की चपेट में आकर सीपीआई के राज्य सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह की मौत

पटना. बिहार समेत राजधानी पटना में कोरोना का हाहाकार जारी है. रविवार देर रात पटना एम्स में भर्ती पूर्व विधायक सह सीपीआई के राज्यमंत्री सत्य नारायण सिंह का कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई है. सत्य नारायण के निधन पर शोक का माहौल है. कुछ समय पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

गौरतलब है कि लेफ्ट पार्टी सीपीआई के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह बिहार के जाने-माने नाम थे. सत्य नारायण सिंह खगरिया जिले के निवासी थे. सत्य नारायण का लेफ्ट विचारों को बढ़ाने और सीपीआई पार्टी के लिए काफी अहम योगदान है.

सुशांत सिंह मामले में मुंबई जाकर बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे पटना सिटी SP

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 35,619 सैंपल की कोरोना वायरस की जांच की गई. वहीं राजधानी पटना में अभी तक के सर्वाधिक 466 नए संक्रमित मामले मिले हैं.

पटना लॉकडाउन में भी कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, 466 नए पॉजिटिव केस

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस की हाहाकार जारी है. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन एक बार 1 अगस्त से 16 तक बढ़ा दिया है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें