Bihar: गया में नक्सलियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर चढ़ाया, घर को बम से उड़ाया

पटना। गया के डुमरिया प्रखंड में नक्सलियों ने जबरदस्त तांडव मचाया है. गया से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव में माओवादियों ने दो महिला सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. माओवादियों ने चारों लोगों को घर के बाहर मौजूद खटाल में फांसी पर लटका कर मार दिया. मिली जानकारी के अनुसार चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
गांव में है दहशत का माहौल
गांव में एक ही घर के चार लोगों की हत्या के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. माओवादियों ने और ज्यादा दहशत फैलाने के लिए एक घर को बम से उड़ा दिया है और मोटरसाइकिल में आग लगा दी है. मृतकों में महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह और उनकी पत्नियां सुनीता सिंह और मनोरमा देवी का नाम सामने आ रहा है.
IPL सट्टे में 10 लाख हारने के बाद तीन शातिरों की ATM लूट की कोशिश
घटना के बाद माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर
एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद माओवादियों ने एक पोस्टर भी जारी किया है. जारी किए गए पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि इंसानियत के हत्यारों, विश्वासघाती, और गद्दारों के लिए एक ही सजा है सजा-ए-मौत. जारी किए गए पर्ची में माओवादियों ने साफ लिखा है कि यह उनकी साथी उमेश, सीता, शिवपूजन और उदय के हत्या का बदला है. पर्ची में आगे लिखा है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
नक्सलियों ने चुनाव में दबिश के लिए कयराना हरकत किया
हत्या की घटना के बाद पूरे इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव की कोई लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है. वहीं गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि नक्सलियों का यह कायराना हमला होने वाले चुनाव में दबिश बनाने के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि 4 लोगों की हत्या उसी जगह पर की गई है जहां कुछ दिन पहले चार नक्सलियों की मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि इलाकों में पुलिस जांच अभियान चला रही है.
बिहार में इन महिलाओं को नीतीश सरकार देगी एक- एक लाख रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अन्य खबरें
IPL सट्टे में 10 लाख हारने के बाद तीन शातिरों की ATM लूट की कोशिश
बजरंगबली भक्त निकला चोर, दान पेटी उठाने से पहले टेका माथा, वायरल वीडियो
बिहार में इन महिलाओं को नीतीश सरकार देगी एक- एक लाख रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
राजद महासचिव ने जिन्ना को बताया आजादी का हीरो, कहा- सावरकर ने किया देश का बंटवारा