पटना: अपराधियों ने सोना व्यापारी को गोली मारने से पहले बोले- तू पैसा नहीं देगा?
- पटना में बुधवार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. जिसमें सर्राफा व्यापारी घायल हो गए. वहीं अपराधियों ने सोना व्यापारी को गोली मारने से पहले कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लिया. जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधी खुले आम लूट पाट कर रहे है. इतना ही नहीं इन दिनों तो अपराधियों ने सर्राफा व्यापारियों को निशाना बना रहे है. साथ ही उनसे रंगदारी भी मांग रहे है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या लर दे रहे है. ऐसी ही एक घटना कंकड़बाग में एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. साथ ही बुधवार को भी एक सोना व्यापारी को गोली मार दी गई. इन घटनाओं को लेकर लोगों का आरोप है कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है.
सोना व्यापारी पर गोलीबारी की घटना राजीव नगर थाना की है. जहां पर बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स दुकान में घुसकर ग्राहकों के सामने से ही दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी. अपराधियों द्वारा मारी गई गोली से सोना व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस गोलीबारी में सोना व्यापारी को एक गोली सिर को छूकर निकल गई तो एक गोली उनकी जांघ में लगी.
बिहार शराबबंदी में बड़ी छूट, पहली बार गिरफ्तारी नहीं, जुर्माना देकर छूट सकेंगे !
अपराधी ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लिया और कहा कि फोन आया था ना. पैसा क्यों नहीं दे रहा? तू पैसा नहीं देगा? ये कहते हुए कट्टा निकाला और गोली मार दी. पहली गोली सिर को छू कर निकली जबकि दूसरी गोली जांघ में लगी.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 20, 2022
ज्वेलरी शॉप में घुसकर दिनदहाड़े रंगदारी मांगी जा रही है, ये पटना है. pic.twitter.com/wwpYBdjO8r
दुकान में काम करने वाले वर्कर के अनुसार दो अपराधी आये थे. सोने की चेन और अंगूठी दिखाने की बात कही. इस दौरान एक अपराधी ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि फोन आया था न. पैसा क्यों नहीं दे रहे हो. तो पैसा नहीं देगा. अपराधी ने इतना कहने के बाद बन्दूक निकाली और गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. जब अपराधी गोली मारकर भागने लगे तो पड़ोसी दुकानदार ने उनके पीछे ईंट लेकर दौड़े. लेकिन वह भाग निकले. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ कुख्यात का इतिहास भी खंगाल रहीं हैं.
अन्य खबरें
पटना, मुजफ्फपुर समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
पटना में बैखोफ बदमाश, रंगदारी नहीं देने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक पर फायरिंग
पटना में शराब पार्टी करते 5 धराए, रिटायर पुलिस अफसर का बेटा भी इनमें शामिल
अवैध संबंधों में पटना बिल्डर का परिवार बर्बाद, बर्तन व घर के दरवाजे तक उखाड़कर ले गई पुलिस