पटना में बेखौफ बदमाश, देर रात घर से बाहर बुलाकर कृषि कारोबारी को मारी गोली
- पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में रविवार देर रात कृषि कारोबारी आनंद उर्फ डब्बू पर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी. ये घटना ठीक कारोबारी के घर के बाहर हुई. गोली चलाकर बदमाश मौके से भाग निकले. पुलिस जांच में जुटी है.

पटना: राजधानी में अपराध, चोरी, लूट, मारपीट और गोली चलाने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं. हाल ही में पाटलिपुत्र कॉलोनी की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ आई है. बीती रात रविवार को कुछ बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और कृषि कारोबारी पर गोलियां बरसा दी. इसके बाद कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंदाज देने के बाद बदमाश मौके से फरारा हो गए. कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा.
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र कालोनी में कुछ बदमाश गाड़ी में सावर होकर आए. इसके बाद उन्होंने कृषि कारोबारी आनंद उर्फ डब्बू को घर से बाहर बुलाया. घर से बाहर आते ही बदमाशों ने दरवाजे के पास ही कारोबारी पर गोलियां चला डाली. गोली लगने से कारोबारी आनंद वहीं नीचे गिर पड़ा. गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले लेकिन तबतक हमलावर फरार हो चुके थे.
पटना में ज्वैलर की गुंडागर्दी: गिरवी जेवर छुड़ाने गई महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही का कहना है, कारोबारी को दो-तीन गोलियां लगी है. एक गोली सीने के पास लगी है.घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका. कारोबारी को गोली मारने का कारण रंगदारी, पुरानी अदावत ,.पारिवारिक विवाद आदि हो सकते हैं. इन सभी बिन्दुओं के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. . जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक बंदूक मिला, जिसे जब्त कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
बिहार के गर्ल्स हॉस्टल में बुर्का पहनने का तालिबानी फरमान, नाराज छात्राओं का हंगामा, किया पथराव
अन्य खबरें
LJP में टूट के बाद पहली बार रामविलास पासवान की बरसी में साथ दिखे चिराग और पारस
पटना समेत बिहार के इन जिलों में फ्लैट लेने से पहले सावधान, RERA ने 11 प्रोजेक्ट किए बंद
पटना में ज्वैलर की गुंडागर्दी: गिरवी जेवर छुड़ाने गई महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा
BJP के कट्टर विरोधी नेताओं के साथ मंच साझा करने से डर रहे हैं सीएम नीतीश !