बिहार में बदमाश बैखोफ, पटना में कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पटना. बुधवार की शाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. घटना पटना साहिब स्टेशन के पास बिग बाजार के सामने की है. घटना के बाद घायल दुकानदार पंकज कुमार सिन्हा उर्फ पिंकू को गंभीर हालात में बहादुरपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज दौरान घायल दुकानदार ने दम तोड़ दिया.
घटना का कारण फिलहाल आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, नेहरुटोला निवासी तीस वर्षीय पिंकू कुमार बुधवार की शाम बिग बाजार के सामने अपने दोस्त मेराज के साथ चाय पी रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घर वाले भी पहुंच गए. जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
फोन टैपिंग पर बोले तेजस्वी यादव- सरकार बेडरूम में झांकने लगे इससे बुरा कुछ नहीं
परिजनों ने बताया कि पिंकू का चौकशिकारपुर में रेडिमेड कपड़े का दुकान था. जो डेढ़ साल पहले बंद हो गया. उसके पिताजी मुरारी कृष्ण सिन्हा की मारुफगंज मंडी स्थित हल्दी पट्टी में किराने की दुकान है. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए पटना साहिब स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पिंकू का कुछ लोगों के साथ मुकदमा भी चल रहा है. बहरहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
अन्य खबरें
Patna Weather Forecast: कल पटना में धूप या बारिश के आसार? जानें मानसून का हाल
रामचंद्र की पुण्यतिथि पर भावुक हुए पशुपति पारस- बेटा कहकर चिराग को दिया आशीर्वाद
CBSE ने 12वीं की रिजल्ट तैयार करने की आखिरी डेट को बढ़ाया, जानें नई तारीख