मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक पार्कों के केंद्रीय अनुदान पर संकट
- गोरौल में प्लास्टिक पार्क खुलेने के लिए जरूरी दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं हो सका. बिहार में जमीन की कमी के कारण बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की ओर से खुलने वाले दो औद्योगिक पार्क केंद्र की अनुदान से वंचित होने की स्थिति में हैं. बियाडा 54 एकड़ जमीन का ही इंतजाम कर सका.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से सटे वैशाली जिले के गोरौल में प्लास्टिक पार्क खुलेने के लिए जरूरी दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं हो सका. बिहार में जमीन की कमी के कारण बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की ओर से खुलने वाले दो औद्योगिक पार्क केंद्र की अनुदान से वंचित होने की स्थिति में हैं. बियाडा 54 एकड़ जमीन का ही इंतजाम कर सका. जबकि केंद्र सरकार से अनुदान के लिए प्लास्टिक पार्क के लिए दो सौ एकड़ जमीन अनिवार्य बनाया गया है.
केंद्र के मानक के अनुरूप जमीन नहीं होने से प्लास्टिक पार्क के केंद्रीय अनुदान से वंचित होने की नौबत आ गई है. यही स्थिति बेतिया के कुमारबाग में खुलने वाले टेक्सटाइल्स पार्क के साथ बनी हुई है. केंद्र की योजना के तहत अनुदान के लिए टेक्सटाइल्स पार्क को एक हजार एकड़ जमीन होनी चाहिए. लेकिन, कुमारबाग में खुलने वाले टेक्सटाइल्स पार्क के पास एक हजार एकड़ जमीन का इंतजाम नहीं हो सका.
UP Election: CM योगी बोले- सपा-BSP के गुंडे विदेश भागने की फिराक में, इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे
उद्योग विभाग खुद के फंड से स्थापित करेगा टेक्सटाइल्स पार्क
केंद्र की योजना के तहत अनुदान के मापदंड पर खरा नहीं उतरने के कारण उद्योग विभाग ने टेक्सटाइल्स पार्क को खुद के फंड से स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. औद्योगिक क्षेत्र बेला में नई यूनिटों के लिए पर्याप्त जमीन नहीं बची है.
Bihar MLC Election 2022 की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल
बियाडा ने भेजा प्रस्ताव
मेगा फूड पार्क को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय व इलेक्ट्रॉनिक्स कलस्टर सह मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के स्तर से अनुदान दिया जाएगा. बियाडा ने दोनों पार्क के संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है.
अन्य खबरें
Bihar Holi: होली पर शराब पीने वालों की खैर नहीं, स्कैनर और ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
Bihar MLC Election 2022 की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल
JEE MAIN 2022 Registration: जेईई मेन के लिए आवेदन शुरू, जानें Apply Fee, Exam Date
यूपी-बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक कर लें टिकट