पटना: सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे अभ्यार्थियों ने केंद्र पर किया हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 4:49 PM IST
  • बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में आज हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें चौरसिया इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए प्रवेश नहीं दिया गया. जिससे अभ्यर्थियों ने आक्रोश में आकर गेट के बाहर हंगामा किया.
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने केंद्र पर किया हंगामा

पटना. बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र में आज जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि जब वह सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए चौरसिया इंटर कॉलेज में पहुंचे तो उन्हें प्रवेश लेने से रोक दिया गया. जिससे गुस्साएं अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर हंगामा कर दिया. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की यह परीक्षा राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों में 14 व 21 मार्च को आयोजित की गयी है. जिसमें पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2 से 4 में परीक्षाएं होंगी.

सिपाही भर्ती की यह परीक्षा 10+2 स्तर की होगी. जिसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षण के आधार पर होगा. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से अपना ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया था. जिसके बाद 25 फरवरी को अभ्यर्थियों के परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे.

उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा का नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय, करीब 8 साल बाद एक साथ

इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में तीन स्पर्धाएं होंगी. जिनमें प्राप्त कुल अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. सिपाही भर्ती की इस परीक्षा में 8415 पदों पर बहाली होनी है. जिनमें से 489 पद सामान्य वर्ग के, 1470 पद सामान्य वर्ग ईबीसी के, 1307 पद एससी के, 980 ओबीसी के , 842 ईडब्लूएस के, 345 बीसी के और 82 भर्ती पद एसटी के लिए हैं.

RLSP-JDU में हुआ विलय, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- वह अब जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें