CSBC Exam: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें फुल डिटेल्स
- बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगी. इसकी आधिकारिक घोषणा केन्द्रीय चयन पर्षद ने की है. दोनों दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. केन्द्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी है.

पटना: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के परीक्षा का इंतजार अब खत्म हुआ, जिस पद के लिए नवंबर से दिसंबर 2020 में आवेदन मांगे गए थे. उसकी परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगी. इसकी आधिकारिक घोषणा केन्द्रीय चयन पर्षद ने की है. दोनों दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. केन्द्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 और दुसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी.
अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारीत समय से एक घंटा पहले सेंटर के अंदर दाखिल होना होगा. परीक्षा का प्रवेश-पत्र 25 फरवरी 2020 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, अभ्यार्थी वेबसाइट पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर इसे डाउनलोड कर और प्रिंट लेकर जाना होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना ओरिजनल पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
50 करोड़ से ज्यादा लागत की योजनाएं अब मुख्य सचिव ही मॉनिटर करेंगे
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (Central Selection Board of Constable) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन मांगे थे. इसके लिए अभ्यर्थियों से 13 नवम्बर से 14 दिसंबर 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. आवेदन के बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा की तारीख को इंतजार था. जो शुक्रवार को केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी कर दिया.
अन्य खबरें
शिक्षा विभाग का रिटायर टीचर्स को आदेश, नियुक्ति से पहले देना होगा ये शपथपत्र
फेसबुक से हुआ प्यार, हाथरस पहुंच कर युवती ने प्रेमी से की शादी, फिर ये हुआ