छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नही, दिशा-निर्देश जारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 12:42 AM IST
  • गृह विभाग ने इस बार छठ पूजा के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है. कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगो से अपील की है कि लोग नदियो और तालाब पर इकठ्ठा न हो. परन्तु ग्रामीण इलाको में इन नियमों में छूट दी गयी है.
गृह विभाग ने कोरोना काल में छठ पूजा के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है

भारत में कोरोना संक्रमण बढ रहा है. इससे बचने के लिए सरकार रोजाना नए-नए दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. इस बार छठ पूजा को लेकर सरकार ने रविवार को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिसमें सरकार ने छठ पूजा को घरों में मनाने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही लोगो से अपील की है कि वह एक साथ भीड़ लगाकर इकठ्ठा न हो. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इस छठ के अवसर न तो मेला लगेगा और न ही किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के अनुमति होगी.

गृह विभाग ने जिला प्रशासनों को छठ पूजा समितियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कराने को कहा है. छठ पूजा में नदियों के किनारो पर अत्यधिक भीड़ रहती है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने का खतरा बढ़ जाता है. गृह विभाग ने कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए छठ पर्व के दौरान सुबह व शाम दिए जानेवाले अर्घ्य को घर पर ही करने की सलाह भी देने को कहा है.

NDA की बैठक के बाद सुशील मोदी का ट्वीट- BJP कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता

 

दिशा-निर्देश को कुछ प्रावधान

गृह विभाग ने अपने दिशा निर्देश में स्पष्ट कहा है व्रती महिला पूजा के लिए नदियों से जल ले जाना चाहें तो जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाए. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित छोटे तालाबों पर छठ महापर्व का आयोजन पर अर्घ्य देने की अनुमति दी गई है. नगर निकाय और ग्राम पंचायत द्वारा इन घाटों को अर्घ्य के पहले और बाद में सैनेटाइज किया जायेगा. गृह विभाग ने साफ कहा है कि तालाबों में अर्घ्य के दौरान डूबकी न लें. लोगों को डूबकी लगाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग किया गया है. साथ ही घाटों पर लोगों के बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जाये जिससें सामाजिक दूरी बनी रही. बच्चे और बुजुर्ग को सलाह दी है कि नदियों और तालाबों पर ना जाए.

पटना: दारोगा के बेटे होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

CM नीतीश कुमार ने दीप जलाकर मनाई दीपावली, प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें