DJ पर डांस करने से मना करने पर पटना में दलित को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज
- पटना के अकबरपुर थाना के अंतर्गत दंबंगों ने डीजे पर डांस करने से मना करने पर दलित युवकों को पीटा. युवक अकबरपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान दबंगों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों की तहरीर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पटना. पटना के अकबरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पांती गांव में दबंगों ने डीजे पर डांस न करने पर दलित युवकों को जाति सूचक गालियां दी और मारपीट की. लक्ष्मी विसर्जन के दौरान डीज पर डांस करने से मना करने पर मारपीट की. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है. घायलों को परिवार की मदद से अकबरपुर पीएचसी पहुंचाया गया. पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ नवादा थाने में तहरीर दी है.
बता दें पीड़ित युवक अकबरपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी घनश्याम यादव के पास लक्ष्मी विसर्जन के लिए लोग डीजे बजाते हुए जा रहे थे. उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनसे भी डांस करने को कहा लेकिन युवकों ने सरकारी नियमों के उल्लंघन की बात कहते हुए डांस करने को मना कर दिया. जिससे गुस्साएं दबंगों ने दलित युवकों को जाति सूचक गाली दी और पीटना शुरू कर दिया. घायलों में करण पासवान, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, रंजन कुमार, सुरेंद्र राजवंशी शामिल है.
पटना: गैस वेंडर को सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली, आरोपी से गैस बांटने को लेकर था विवाद
क्या है पूरा मामला:
मामले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पीड़ितों ने थाना नवादा के थानाध्यक्ष को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित मनोहर कुमार व करण पासवान ने बताया कि वो अकबरपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी आराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. उन लोगों को डीजे पर जबरन डांस करने को मजबूर किया जा रहा था. पीड़ित युवकों ने बताया कि डीजे बजाना सरकारी निर्देश का उल्लंघन करना है. इसलिए हमलोग डांस नहीं कर रहे थे. डीजे और डांस का विरोध करने पर शरारती तत्वों ने लाठी-डंडा बरसाना शुरू कर दिया.
मामले में भागीरथ उर्फ घनश्याम यादव, रंजीत उर्फ प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, संटू कुमार, बिट्टू कुमार, गुड्डू कुमार आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर जाकर जांच करके आगे की कारवाई करने का भरोसा दिलाया है.
अन्य खबरें
पटना की पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार की करोड़ों की संपत्ति बेनामी घोषित, आयकर विभाग ने की जब्त
हाईकोर्ट ने पटना पुलिस को बताया किडनैपर, कहा- लगता है अपहरण किया
पटना में धारदार हथियार से छात्र की हत्या, परिजनों ने शव रखकर NH-110 किया जाम
बिहार के 68 MLA समेत 250 उम्मीदवारों को इनकम टैक्स नोटिस, गलत जानकारी देन के आरोप