सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए नीतीश सरकार ने दानापुर DCLR को सम्मानित किया

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Dec 2020, 10:31 PM IST
  • दानापुर के डीसीएलआर को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विभागीय निर्धारित मानदंडों के अनुसार दानापुर के डीसीएलआर रवि राकेश ने राज्य स्तर पर अधिकतम 83.40 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
दानापुर डीसीएलआर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

पटना- दानापुर के डीसीएलआर को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विभागीय निर्धारित मानदंडों के अनुसार दानापुर के डीसीएलआर रवि राकेश ने राज्य स्तर पर अधिकतम 83.40 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. डीसीएलआर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार तथा अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विवेक कुमार सिंह के द्वारा विभागीय बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, उप विकास आयुक्त रिची पांडेय अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव समेत जिला अनुमंडल एवं प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों ने डीसीएलआर दानापुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पटना: IMA डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, 11 को करेंगे ऑल इंडिया स्ट्राइक

अपने बधाई संदेश में जिलाधिकारी ने डीसीएलआर दानापुर को कुशल एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके कार्य को सराहनीय एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए अनुकरणीय बताया. विभागीय मानक के अनुरूप सूचकांक के रूप में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू राजस्व वसूली ,जमाबंदी ,परिमार्जन, अभियान बसेरा, लोकभूमि जल निकाय अतिक्रमण आदि शामिल है.

बिहार विधानसभा चुनाव 50 फ़ीसदी से भी कम वोट पाकर 205 बने विधायक

बिहार सृजन घोटला: मुख्य आरोपी अमित-प्रिया की संपत्ति गुरूवार से होगी जब्त

पटना: सप्ताह में दर्जन से अधिक रेलकर्मियों को कोरोना, स्टेशनों पर बढ़ा खतरा

पटना विवि में लॉ की कक्षा में प्रवेश को परीक्षा और आर्ट कॉलेज में प्रदर्शनी

पेट्रोल डीजल आज 9 दिसंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें