पटना: कोरोना संक्रमित निकला राजधानी एक्सप्रेस का टीटीई, मचा हड़कंप

पटना. भारतीय रेलवे भी कोरोना की चपेट में है। ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां पटना- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीटीई संक्रमित पाए गए हैं। तीन दिन पहले ही टीटीई ने कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। टीटीई की कोरोना से संक्रमित सुनकर विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित टीटीई कंकड़बाग पुरानी बाइपास पर बहादुरपुर फ्लाईओवर के पास एक अपार्टमेंट में रहते हैं। हाल ही में ट्रेन से ड्यूटी करके लौटने के बाद उन्हें तेज बुखार हो गया। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई और आइसोलेशन में चले गए। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पटना एनएमसीएच के कोरोना वार्ड में पीड़ित टीटीई को भर्ती कराया गया है। साथ ही उनकी पत्नी और दो बच्चों को जांच के लिए एनएमसीएच बुलाया है। हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी जांच नहीं की। परिजनों में कोरोना के लक्षण नहीं थे। दूसरी ओर दानापुर मंडल में राजेंद्र नगर और पटना जंक्शन समेत दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ इस खबर को सुनकर सहमे हुए हैं।
अन्य खबरें
पटना: 10 हजार छात्रों को असेसमेंट से मिलेगा 12वीं का रिजल्ट, CBSE परीक्षा रद्द
बन रहे थे पकवान, रास्ते में थे मेहमान, तिलक से कुछ देर पहले लड़के को हुआ कोरोना
हाईकोर्ट का आदेश: पटना-गया सड़क की रिपोर्ट दें पटना, गया व जहानाबाद के डीएम
कोरोना: पाटलिपुत्र सर्राफा संघ का फैसला- 4 जुलाई तक बंद रहेगा ज्वेलरी बाजार