दरभंगा ब्लास्ट आरोपियों को लेकर पटना पहुंची NIA, कोर्ट में किया पेश

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 2:23 PM IST
  • दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में दो आरोपियों को हैदराबाद से पटना लाया गया है. पटना कोर्ट में दोनों पेश करने की जानकारी मिली है.  
दरभंगा ब्लास्ट आरोपियों को हैदराबाद से अरेस्ट करके पटना लाया गया.

पटना. बिहार के दरभंगा रेलवे जंक्शन ब्लास्ट में शामिल दो आरोपियों को एनआईए पटना लेकर पहुंच गई है. दोनों आरोपियों को पटना कोर्ट में पेश किए जाने की सूचना मिली है. हैदराबाद से अरेस्ट दोनों आरोपियों ने सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को पटरियों पर दौड़ते दौरान उड़ाने की योजना बनाई थी. हालांकि दोनों आरोपी अपने प्लान में सफल नहीं हो पाए थे.

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में लोकल केमिकल का इस्तेमाल करके इसे खतरनाक बनाया गया था. बम विस्फोट की प्लानिंग पूरी की गई थी. हैदराबाद से अरेस्ट दोनों आरोपी सगे भाई हैं. एनआईए को पूछताछ में पता चला है कि ब्लास्ट का कनेक्शन पाकिस्तान से हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से करोड़ों रुपए की फंडिंग की गई थी. लश्कर के इशारे पर ब्लास्ट को अंजाम देने की प्लानिंग की गई थी. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.  

पटना: बरकाकाना एक्सप्रेस से टकराए ट्रक के उड़े परखच्चे, टला बड़ा ट्रेन हादसा 

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में अरेस्ट आरोपी भाई मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं. दोनों कई साल से हैदराबाद में रहकर कपड़ा बेचने का काम करते थे. दोनों आरोपियों के पिता फौज से रिटायर हैं. सेना से रिटायर फौजी कैराना में अपने घर में अकेले रहते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें