पटना साइंस कॉलेज में ग्रेजुएशन नए सत्र के छात्रों की इंडक्शन मीट का आयोजन, मिली ये सलाह

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 6:10 PM IST
  • पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में कई जरूरी जानकारी दी गई. इस दौरान छात्रों को साइंस कॉलेज का इतिहास बताया गया. साथ ही नियमित क्लास और अनुशासन से संबंधित जरूरी बातें बताई गई.
इंडक्शन मिट में साइंस कॉलेज के बारे में नए सत्र के छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई.

पटना. मंगलवार को पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में साइंस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान नए छात्रों को इस कॉलेज के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अनुशासन में रहना और नियमित क्लास की सलाह दी गई. नए सत्र के छात्रों को बताया गया कि इस कॉलेज में लाइब्रेरी की सुविधा के साथ-साथ ई लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है.

नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मिट में कहा गया कि छात्रों को अगर किसी तरह की समस्या हो तो वह अपने संबंधित विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं. जबकि इसके अलावा विश्वविद्यालय के डीन और प्रॉक्टर ने भी नए छात्रों को को कई तरह की जरूरी जानकारी दी. दरअसल, पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में कई जरूरी जानकारी दी गई. सबसे पहले नए छात्रों को इस कॉलेज का इतिहास बताया गया. जबकि इसके अलावा लाइब्रेरी और क्लास के बारे में बताया गया.

पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में फायरिंग, दो गुटों के बीच बर्थ-डे मनाने को लेकर हुआ विवाद

इस बीच पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ. इस विवाद में फायरिंग की भी खबर है. हालांकि, इस फायरिंग में किसी हताहत की खबर नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, जैक्सन हॉस्टल में एक छात्र का जन्मदिन था. इस जन्मदिन को मनाने के लिए छात्र जुटे थे. जन्मदिन की इस पार्टी के दौरान डीजे का भी इंतजाम था. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के इस मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें