पटना साइंस कॉलेज में ग्रेजुएशन नए सत्र के छात्रों की इंडक्शन मीट का आयोजन, मिली ये सलाह
- पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में कई जरूरी जानकारी दी गई. इस दौरान छात्रों को साइंस कॉलेज का इतिहास बताया गया. साथ ही नियमित क्लास और अनुशासन से संबंधित जरूरी बातें बताई गई.

पटना. मंगलवार को पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में साइंस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान नए छात्रों को इस कॉलेज के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अनुशासन में रहना और नियमित क्लास की सलाह दी गई. नए सत्र के छात्रों को बताया गया कि इस कॉलेज में लाइब्रेरी की सुविधा के साथ-साथ ई लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है.
नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मिट में कहा गया कि छात्रों को अगर किसी तरह की समस्या हो तो वह अपने संबंधित विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं. जबकि इसके अलावा विश्वविद्यालय के डीन और प्रॉक्टर ने भी नए छात्रों को को कई तरह की जरूरी जानकारी दी. दरअसल, पटना साइंस कॉलेज में स्नातक नए सत्र के छात्रों को इंडक्शन मीट में कई जरूरी जानकारी दी गई. सबसे पहले नए छात्रों को इस कॉलेज का इतिहास बताया गया. जबकि इसके अलावा लाइब्रेरी और क्लास के बारे में बताया गया.
पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में फायरिंग, दो गुटों के बीच बर्थ-डे मनाने को लेकर हुआ विवाद
इस बीच पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ. इस विवाद में फायरिंग की भी खबर है. हालांकि, इस फायरिंग में किसी हताहत की खबर नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, जैक्सन हॉस्टल में एक छात्र का जन्मदिन था. इस जन्मदिन को मनाने के लिए छात्र जुटे थे. जन्मदिन की इस पार्टी के दौरान डीजे का भी इंतजाम था. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के इस मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई.
अन्य खबरें
पटना यूनिवर्सिटी के नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी, 60 फीसद कटऑफ पर होगा एडमिशन
यूजीसी ने दी राहत, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी
पटना यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर की बंपर भर्ती, 50 हजार महीना सैलरी, होंगे ऑनलाइन आवेदन
PU CBCS: पटना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में अगले सेशन से लागू होगा क्रेडिट सिस्टम