Bihar News: पुलिस ने झोपड़ी से बरामद किया किशोरी का सड़ा शव, पास में मिला जिंदा बच्चा

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 27th Nov 2021, 1:18 PM IST
  • झंझारपुर कोर्ट के पीछे एक झोपड़ी से युवती का सड़ा हुआ शव मिला है. साथ ही शव के पास से एक नवजात बच्चा जिंदा मिला है. बहरहाल, शव की शिनाख्त कर ली गई है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. मानवीय संवेदना को हिलाकर रख देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, गुरुवार की शाम एक झोपड़ी से किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव के पास से एक नवजात बच्चा जिंदा मिला है. बहरहाल, शव की शिनाख्त कर ली गई है. पूरा मामला झंझारपुर कोर्ट के पीछे के इलाके का है. बताया जा रहा है कि उसी झोपड़ी में नवजात की नानी अपनी बेटी के शव के साथ पिछले पांच दिनों से थी. यह बात आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में न तो किसी ने उस महिला को बाहर आते देखा और न ही उसके अन्य दो बच्चों को देखा. स्थानीय लोगों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन शव से बदबू आने के बाद लोगों को शक हुआ. शक होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन महिला ने पुलिस को अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया.

नहाना और कपड़ा धोना भी हुआ महंगा, LUX, Wheel, RIN समेत साबुन सर्फ पर पड़ी मंहगाई की मार

इस दौरान पुलिस और महिला के बीच बहस हुई. महिला ने पुलिस वालों को जोर से झिड़क दिया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस अंदर गई. जब पुलिस की टीम अंदर गई तो नजारा देख अवाक रह गई. पुलिस ने वहां से शव को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की. काफी पूछताछ के बाद महिला ने बस इतना ही कहा कि रोज हम दोनों से जबर्दस्ती होती थी. उन्होंने आगे कहा कि किस-किस का नाम बताएं. कितने लोग है, कह नहीं सकती. बताते चलें कि झंझारपुर कोर्ट के पीछे के इलाके से गुरुवार की शाम एक झोपड़ी से किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव के पास से एक नवजात बच्चा जिंदा मिला है. बहरहाल, शव की शिनाख्त कर ली गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें