BCA अध्यक्ष पर हरियाणा की युवती से रेप का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की ​FIR

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 10:12 AM IST
  • बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर युवती ने रेप की कोशिश के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में दिल्ली के संसद मार्ग थाना पुलिस में बीसीए अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. हरियाणा की युवती ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर रेप की कोशिश के आरोप लगाए हैं. युवती ने इस संबंध में दिल्ली के संसद मार्ग थाना पुलिस में बीसीए अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती एक कंपनी की डायरेक्टर है. युवती का आरोप है कि कंपनी के पेमेंट के सिलसिले में वह दिल्ली के पांच सितारा होटल में बीसीए अध्यक्ष से बात करने पहुंची थी. तभी राकेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नई दिल्ली जिला डीसीपी गूगूलोथ अमरूथा ने बताया कि युवती ने 7 मार्च को बीसीए अध्यक्ष के खिलाफ रेप की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया है. मामले के अनुसंधान के लिए टीम का गठन किया गया है.

पुलिस में दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह गुरुग्राम की रहने वाली है. वह कंपनी स्पोट्स मैनेजमेंट, इवेंट ऑर्गेनाइजेशन और एडवरटाइजमेंट का काम करती है. युवती ने बताया कि मार्च, 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टी-20 लीग टूर्नामेंट कराए थे. जिसमें विजापन का काम उसकी कंपनी को मिला था. काम पूरा होने के बाद कंपनी ने पेमेंट रोक दिया.

भोपाल में इंजीनियर पति ने डीएसपी पत्नी को पीटा, तलाक का चल रहा है केस

उसने बताया कि 12 जुलाई 2021 में पांच सितारा होटल में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलने पहुंची थी. आरोप है कि तभी मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. विरोध जताने पर छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती ने किसी तरह खुद को उसकी चंगुल से बचाया और आरोपी को धक्का देते हुए वहां से भाग निकली. समाज में डर की वजह से युवती ने घटना को दबा करे रखा. इसके बाद अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें