बिहार विधानसभा में उठी मदरसा बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पटना. बिहार विधानसभा सत्र में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई गई. गौरतलब है कि चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है जिसके कारण उनके खिलाफ यह मांग की गई है.
आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक मोहम्मद नेहालुउद्दीन ने सदन में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही अन्य विधायकों ने भी राजद विधायक का समर्थन करते हुए मदरसा बोर्ड चेयरमैन पर प्रचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
विधान परिषद में गुस्सा हुए सीएम नीतीश कुमार तो आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच RJD विधायक
इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार मामले की त्रिस्तरीय कमेटी से जांच करवा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
अन्य खबरें
विधान परिषद में गुस्सा हुए सीएम नीतीश कुमार तो आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच RJD विधायक
बिहार को मिले कई नए सिविल सर्जन तो कुछ का हुआ तबादला
बिहार सरकार का कमाल, मर चुके डॉक्टर को जिले का सिविल सर्जन बना दिया, हंगामा
बाइक पर ट्रिपलिंग करना पड़ सकता है महंगा, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश