बिहार विधानसभा में उठी मदरसा बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 2:31 PM IST
बिहार विधानसभा में राजद विधायक के साथ अन्य विधायकों ने मदरसा बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिक्षा मंत्री के अनुसार मामले की जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
मदरसा बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ बिहार विधानसभा में कार्रवाई की मांग की गई है.

पटना. बिहार विधानसभा सत्र में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई गई. गौरतलब है कि चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है जिसके कारण उनके खिलाफ यह मांग की गई है.

आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक मोहम्मद नेहालुउद्दीन ने सदन में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही अन्य विधायकों ने भी राजद विधायक का समर्थन करते हुए मदरसा बोर्ड चेयरमैन पर प्रचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

विधान परिषद में गुस्सा हुए सीएम नीतीश कुमार तो आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच RJD विधायक

इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार मामले की त्रिस्तरीय कमेटी से जांच करवा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें