पटना: विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश, जानें बजट की बड़ी बातें

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Feb 2021, 7:46 PM IST
  • वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बिहार में इस बार का बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का है, जिसमें विकास योजना मद में 1, 00518.86 करोड़ रुपये एवं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,17,783.84 करोड़ रुपये है. सरकार को इस साल 2 लाख 18 हज़ार 502 करोड़ 70 लाख की अनुमानित आय की प्राप्ति होगी.
उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया.

पटना- उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बिहार में इस बार का बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का है, जिसमें विकास योजना मद में 1, 00518.86 करोड़ रुपये एवं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,17,783.84 करोड़ रुपये है. तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार को इस साल 2 लाख 18 हज़ार 502 करोड़ 70 लाख की अनुमानित आय की प्राप्ति होगी.

बताते चलें कि अब अगर अविवाहित महिला इंटर पास करती है तो उसे 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा स्नातक पास होने पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण, सरकारी ऑफिस में आरक्षण के मुताबिक संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही महिलाओं को उद्योग के लिए 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सात निश्चय पार्ट 2 के लिए 4671 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक में गुणवत्ता बढ़ाये जा रहे हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है.

Bihar Budget 2021 Live Updates: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया अपना पहल बजट

इसके अलावा इस बजट में राज्य सरकार ने बजट में बाल हृदय योजना के लिए भी राशि का प्रावधान किया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि छोटे बच्चे के हृदय में छेद को लेकर बनाया गया है और इसे लागू कर दी गई है. जिसके लिए 300 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. तारकिशोर प्रसाद के मुताबिक गांवों में संपर्क सड़क बनाने की योजना है. इस योजना पर 250 करोड़ का प्रावधान है. शहरी क्षेत्र में बाईपास और फ्लाई ओवर बनाये जाएंगे. इसके लिए बजट 200 में करोड़ का प्रावधान किया गया है.

खुलासा! पटना में गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए युवा बने मोबाइल झपटमार

बिहार में 30 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, सौंपी गई नई जिम्मेदारियां

पेट्रोल डीजल 22 फरवरी का रेट: पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम

बिहार बोर्ड का पर्चा लीक होने की गलत सूचना पर केस दर्ज, RJD ने CM पर बोला हमला

पटना: होस्टल में हंगामा, कई राउंड फायरिंग, एक छात्र को लगी गोली

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें