Bihar Budget: डिप्टी CM तारकिशोर ने किया 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बिहार बजट पेश
- बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बिहार बजट 2022 -23 पेश किया. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बिहार बजट पेश किया.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बिहार का बजट पेश किया. तारकिशोर ने 2022-23 में बिहार का 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया. बिहार बजट में तारकिशोर ने विकास का 6 सूत्रीय मॉडल भी पेश किया. बिहार बजट पेश करने से पहले तारकिशोर प्रसाद ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र के एक संस्कृत श्लोक बोला. तारकिशोर ने बताया कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके तहत सभी गांव को सोलर लाइट से जगमग किया जाएगा. स्वच्छ शहर विकसित शहर के तहत जिला मुख्यालय में वृद्धा आश्रम तैयार किया जाएगा.
इसके साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने बजट पेश करते हुए बताया कि हर घर नल जल योजना के लिए एक हजार 1.10 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं 700 करोड़ क्रेडिट योजना के लिए, 200 करोड़ मुख्यमंत्री स्वयं सहायता और 225 करोड़ कुशल युवा कार्यक्रम के लिए प्रावधान किया गया है.
बजट सत्र। बिहार विधानसभा से लाईव।
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) February 28, 2022
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिहार का आम बजट । https://t.co/a2qU4OvGXH
Bihar Budget 2022: 10 फीसदी बढ़ोतरी के आसार, इन मुद्दों पर दी जाएगी प्राथमिकता
बिहार वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस बार के बजट को छह सूत्रों में बांटा है. ये छह सूत्र- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी आधारभूत संरचना का विकास और विभिन्न वर्गों का विकास रखा है. डिप्टी सीएम तारकिशोर ने बजट पेश करते हुए बताया कि बिहार में इथेनॉल उत्पादन के लिए 151 फैक्ट्रियां लगेगी. स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 16,134 करोड़ आवंटित किया गया है. साथ ही बताया कि इस बार बजट का 65 प्रतिशत समाजित क्षेत्र में खर्च होगा.
इसके साथ ही तारकिशोर ने कहा कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसखंय्क के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास दर 9.7 रहने की उम्मीद है. इस वित्तीय वर्ष में एक लाख करोड़ रुपए ब्याज मुक्त कर्ज होगा.
अन्य खबरें
IIT पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से होगा लैस, 1 सेकंड में होंगे 1015 ऑपरेशन
बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी की तबियत बिगड़ी, पटना के मेदांता हॉस्पिटल में हुए भर्ती
इस बार की होली भी कैद में बिताएंगे लालू यादव, 30 मार्च को सुनवाई में पहुंचेगे पटना!
बिहार: पचरुखिया जंगल में IED ब्लास्ट, दो जवानों की हालत गंभीर, पटना रेफर
पटना में पहली बार आए नॉर्थ अमेरिका से प्रवासी पक्षी, सात समंदर पार से आकर डाला डेरा