फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने पर हो रहा काम: डिप्टी सीएम

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 7:42 PM IST
  • उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव मिलने के बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत तेरह वेंडिंग जोन का निमार्ण कार्य चिन्हित स्थल पर पूरा कर लिया गया है जबकि दो वेंडिंग जोन निमार्णाधीन है. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य वेंडिंग जोन का जल्द से जल्द निमार्ण कराया जाएगा.
डिप्टी CM ने कहा कि 13 वेंडिंग जोन का निमार्ण कार्य चिन्हित स्थल पर पूरा कर लिया गया है.

पटना- बिहार सरकार का कहना है कि राजधानी पटना में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाकर स्थान उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है. यह जानकारी डिप्टी सीएम सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधान परिषद में दी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केदारनाथ पांडे के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे दुकानदार जो फुटपाथ पर अपने सामानों की बिक्री करते हैं, उनके लिए राजधानी पटना में वेंडिंग जोन बनाकर स्थान उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे छोटे दुकानदारों के लिए पटना नगर निगम की ओर से 34 वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव विभाग को दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव मिलने के बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत तेरह वेंडिंग जोन का निमार्ण कार्य चिन्हित स्थल पर पूरा कर लिया गया है जबकि दो वेंडिंग जोन निमार्णाधीन है. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य वेंडिंग जोन का जल्द से जल्द निमार्ण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. इसी तरह से अंचल स्तर पर भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाता है.

बिहार: जिस घर में मिलेगी शराब की खेप वहां खुलेगा थाना, माफियाओं पर होगी कार्रवाई

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के रामचंद्र पूर्वे के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्ष 2019 में पटना में भारी बारिश होने से पंप चेंबर के अंदर बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से बोरिंग का पानी तत्कालिक रूप से दूषित हो गया था. तत्काल पानी की जांच के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को भेजा गया, जिसमें तीन पंप का पानी छोड़कर सभी पानी मापदंड के अनुरूप पाया गया.

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़, मतदाता सूची में भभुआ के करीब 10 लाख वोटर्स

गांधी सेतु के समानांतर बनेगा 14.5 किलोमीटर लंबा फोरलेन, अप्रैल से होगा काम शुरू

पेट्रोल डीजल 10 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया, में नहीं बढ़े दाम

बिहार विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री- राज्य में लगेंगे 25 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर

बिहार पंचायत चुनाव की तारीख का आगे बढ़ना तय, जानें इलेक्शन में देरी की वजह

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें