CM नीतीश कुमार समेत मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी, इस मंत्री ने सबको पछाड़ा
- बिहार में सीएम नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा हर साल की तरह सार्वजनिक कर दिया है. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा संभी मंत्रियों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सीएम से ज्यादा संपत्ति उनके मंत्रियों के पास है. जिसमें सबसे आगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हैं.

पटना. मंत्रिमंडल सचिवालय ने साल खत्म होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर लिया है. जहां पर आसानी से कोई भी मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी ले सकता है. इसमें चौंकाने वाला तथ्य ये सामने आया है कि इस ब्यौरे में कई मंत्री सीएम नीतीश से अमीर निकले. इसमें सबसे आदगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हैं.
बेटे से भी कम संपत्ति के मालिक है सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति उनके बेटे निशांत से भी कम है. नीतीश कुमार के पास 16 लाख 51 हजार की चल और 58 लाख 85 हजार की अचल संपत्ति है. चल संपत्ति में 29 हजार नकद, बैंक में 42 हजार और94 हजार की ज्वैलरी के साथ चार गाय और नौ बाछा-बाछी है. अचल संपत्तिमें दिल्ली में द्वारका में फ्लैट है. वहीं, उनके बेटे के पास 1 करोड़ 63 लाख की अचल संपत्ति है. इनमें 99 लाख की फिक्स्ड डिपोजिट है. 28 लाख पीपीएफ में जमा है.
बिहार में अब सरकारी स्कूल की बच्चियां निकालेंगी अखबार, नीतीश सरकार करेगी मदद
मंगल पांडेय के खाते में 1.40 करोड़, मुकेश सहनी 1 करोड़ 31 लाख चल संपत्ति के मालिक
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खाते में 1.40 करोड़ रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी के खाते में 45 लाख 89 हजार रुपये जमा है. वहीं, पशु एवं मत्सत्य मंत्री मुकेश सहनी के पास 1.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 8 करोड़ 34 लाख की अचल संपत्ति है. इनके ऊपर 10 लाख का बैंक लोन भी है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास नकदी 50 हजार तो उनकी पत्नी के पास 30 हजार नकदी है. विभिन्न बैंकों में 1 करोड़ 25 लाख रुपये जमा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास करीब चल संपत्त के तौर पर 98 लाख 95 हजार 635 रुपये की संपत्ति है.
शाहनवाज हुसैन पर 1 करोड़ का कर्ज
भाजपा के वरिष्ठ नेता व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पर करीब 1 करोड़ से अधिक का कर्ज है. ये कर्ज उन्होंने ग्रेटर नोएडा में केनरा बैंक और एक फाइनांस कंपनी से लिया है. उनके पास नोएढा में डेढ़ करोड़ का फ्लैट और गाजियाबाद में दो करोड़ का फ्लैट है. सुपौल में 20 लाख की पैतृक संपत्ति है.
पटना का अनोखा डॉक्टर जो ऑपरेशन थिएटर में संगीत बजाकर सर्जरी पर शायरी करता है
डिप्टी सीएम के पास गाड़ियां तो ग्रामीण कार्य मंत्री के पास रायफल पिस्टल
डिप्टी मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गाड़ियों के शौकीन निकले. उनके पास बोलेरो, टाटा इंडिगो, स्कार्पियो एवं इनोवा गाड़ी है. उनके पास नकदी उनकी पत्नी से भी कम है. हालांकि उनके खाते में 32 लाख रुपये जमा हैं. कटिहार में उनके नाम पर करीब 27 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज रायफल व पिस्टल के शौकीन है. इनके पास एक रायफल और एक पिस्टल है. मंत्री के पास 18 लाख रुपये बैंक में जमा हैं. मंत्री पर नौ लाख से अधिक का कर्ज है.
रेणु देवी के पास आधा किलो सोना, तो जिवेश कुमार के पास 1 लाख से अधिक नकदी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पास करीब 510 ग्राम सोना है. उनके पास करीब 950 ग्राम चांदी के आभूषण भी हैं. उनके पास एक रायफल औऱ एक पिस्टल भी है. चल संपत्ति के तौर पर 72 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं, श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार के पास 1 लाख से अधिक नकदी है. पति पत्नी दोनों के पास मिलाकर 20 लाख से अधिक बैंकों में जमा है. म्यूचअल फंड समेत अन्य को मिलाकर पति पत्नी के पास 50 लाख की संपत्ति है.
अन्य खबरें
कार किराए पर ले चालक को पहले बंधक बनाया, फिर नकदी लूटी, आगे...
New Year 2022 में पुरानी कारें और बाइक चलाने के लिए अब जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी
Petrol Diesel Rate: 1 जनवरी को पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर