इंडिगो मैनेजर मर्डर पर DGP का खुलासा, एयरपोर्ट पार्किंग ठेके को लेकर हुई हत्या

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 10:30 PM IST
  • बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि पटना पुलिस इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह मर्डर केस की हर संभावित एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच लगभग पूरी हो चुकी है.
इंडिगो मैनेजर मर्डर पर DGP का खुलासा, एयरपोर्ट पार्किंग ठेके को लेकर हुई हत्या

पटना. राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोलियों से भूने गए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्याकांड को लेकर बिहार के डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या एयरपोर्ट पार्किंग ठेके को लेकर हुई है. इसे लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है. डीजीपी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद इस पूरे मामले की लगातार जानकारी ले रहे हैं.

बिहार डीजीपी के मुताबिक, पटना पुलिस रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच के अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उनसे साफ है कि हत्या सुपारी किलर बुलाकर की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दोगुना हो गया अपराध

वहीं रेंज आईजी के मताबिक एयरपोर्ट पर गाड़ियों का स्टैंड चलाने वालों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पार्किंग स्टैंड को लेकर रूपेश का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था.

एयरलाइंस की पूर्व महिला कर्मचारी से भी पूछताछ

रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पटना पुलिस की एक स्पेशल टीम ने एयरलाइंस कंपनी की महिला कर्मचारी से भी पूछताछ की है. वह महिला पहले रुपेश के साथ काम करती थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद उसने नौकरी छोड़कर दूसरी एयरलाइंस जॉइन कर ली. अब पुलिस ने महिला कर्मचारी से विवाद का कारण पूछा है. 

पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा

वहीं पुलिस ने एक अन्य पूर्व कर्मचारी से भी पूछताछ की है जिसे रूपेश सिंह ने कुछ समय पहले नौकरी से हटाया था.

बिहार सरकार का प्रशासनिक महकमे में फेरबदल, 7 IPS अफसरों को दी नई जिम्मेदारी

ग्राम कचहरी सचिव 60 साल तक सेवा में रहेंगे, पंचायती राज विभाग ने भेजा प्रस्ताव

पटना सर्राफा बाजार में सोना 60 व चांदी 500 रुपए चमकी, क्या है आज का मंडी भाव

पेट्रोल डीजल 19 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में बढ़े दाम

HAM अध्यक्ष मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा, कहा-वो बिहार में आते कब हैं…

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें