डीटीओ रजनीश लाल सस्पेंड, विजिलेंस टीम की छापेमारी में 51 लाख रुपए हुए थे बरामद
- डीटीओ अधिकारी रजनीश लाल को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है. बीते 24 जून को डीटीओ अधिकारी के दो ठिकानों पर बिहार विजिलेंस की टीम ने छापेमारी करके नगद कैश, जेवरात और संपत्ति के कागज पाएं थे.
पटना : बीते चौबीस जून को बिहार विजिलेंस टीम ने जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के यहां छापा मारकर करीब 51 लाख रुपए कैश, सोने जैसे कीमती धातु, संपत्ति के डॉक्यूमेंट को बरामद किया था. अब इस मामले में डीटीओ रजनीश लाल को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. डीटीओ रजनीश लाल को सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग ने 7 जुलाई को ही सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई करने को कहा था. जिसके बाद यह सस्पेंड ऑर्डर दिया गया.
बीते दिनों विजिलेंस के अधिकारियों की एक टीम पटना में छापेमारी करके लाखों रुपए बरामद किए थे वही दूसरी टीम ने मुजफ्फरपुर में रेंट पर मकान लेकर रह रहे डीटीओ के घर पर भी छापेमारी की थी. जिस दौरान विजिलेंस के अधिकारियों को 37 हजार रुपए मिलने की बात सामने आई थी. इसके अलावा भ्रष्टाचारी अधिकारी के पास से 60 लाख के मूल्य के आभूषण, एलआईसी निवेश के डॉक्यूमेंट और जमीन के कागजात पाए गए थे.पटना के छापेमारी से मिले 51 लाख को गिनने के लिए अधिकारियों को मशीन मंगवाने पड़ गई थी.
पटना में जमीन खरीद के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी, बंटी गिरफ्तार-बबली फरार
आपको बता दें कि निलंबित किए गए डीटीओ अधिकारी रजनीश लाल मुजफ्फरपुर डीटीओ के अलावा छपरा के डीटीओ का इंचार्ज संभाल रहे थे. डीटीओ के निलंबन के बाद भी विजिलेंस की टीम इस मामले में गहन जांच-पड़ताल कर रही है. फिर भी एक डीटीओ अधिकारी के पास से बरामद की गई इतनी बड़ी मात्रा में संपत्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
अन्य खबरें
मेरठ से लापता लड़की दिल्ली में कश्मीरी युवक के साथ मिली, शादी पर अड़ी
पटना IGIMS ने ऑपरेशन करके 17 साल के नीतीश के जबड़े से निकाले 82 दांत
ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने-हारने वालों को पुलिस निगरानी में पहुंचाएं घर: CM योगी
पूर्व विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी, समर्थकों के साथ आज JDU में होंगे शामिल