पटना में होगा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण,अशोक राजपथ पर जाम से मिलेगी निजात

पटना. राजधानी पटना में पहली बार डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण होने जा रहा है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा इस रोड का निर्माण किया जाएगा. दरअसल, अशोक राजपथ के संकरा होने के कारण डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन का यह निर्णय पटनावासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
जानकारी के अनुसार कारगिल चौराहे से शुरू होने वाली यह एलिवेटेड सड़क 2200 मीटर लंबी होगी, जिसके निर्माण पर 442 करोड़ की लागत आएगी. इस पुल के टेंडर का काम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण से अशोक राजपथ पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.
पटना: महावीर वात्सल्य अस्पताल के सामने झोपड़ी में सिलेंडर फटने से लगी आग
आपको बता दें कि डबल डेकर एलिवेटेड रोड की शुरुआत कारगिल चौराहे से होगी. तैयार होने वाले डबल डेकर रोड में कारगिल चौराहे से पीएमसीएच, पटना कॉलेज, एनआईटी की तरफ जाने वाले लोग दूसरे तल से जा सकेंगे जबकि एनआईटी से गांधी मैदान की तरफ लोग पहले तल से आएंगे. गांधी मैदान की तरफ आने वाली एलिवेटेड सड़क बीएन कॉलेज के पास नीचे गिरेगी.
पुणे से दानापुर आई स्पेशल ट्रेन में 17 मिले पॉजिटिव मिले, आइसोलेशन सेंटर भेजा
ज्ञात हो कि पटना में बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी PMCH के पास दी जाएगी. PMCH के अंदर ही मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण होगा. पहले तले की पार्किंग में एनआईटी की तरफ से आने वाली गाड़ियां पहुंचेंगी. वहीं, गांधी मैदान से जाने वाली गाड़ियां दूसरे तले पर रुकेंगी. इस एलिवेटेड से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: महावीर वात्सल्य अस्पताल के सामने झोपड़ी में सिलेंडर फटने से लगी आग
पटना सर्राफा बाजार में कभी आई तेजी तो कभी लगा कीमतों पर ब्रेक
पुणे से दानापुर आई स्पेशल ट्रेन में 17 मिले पॉजिटिव मिले, आइसोलेशन सेंटर भेजा