पटना यूनिवर्सिटी में डॉ. चौधरी शर्फुद्दीन बने स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष
- पटना विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने 16 सदस्यों वाले स्पोर्ट्स बोर्ड का पुनर्गठन किया है. इस पुर्नगठित स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डॉ. चौधरी शर्फुद्दीन एसोसिएट प्रोफेसर, वनस्पति विभाग पटना विश्वविद्यालय को चुना गया है.
पटना। बिहार में स्थित पटना विश्वविद्यालय में कई कारणों को देखते हुए स्पोर्ट्स बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है. स्पोर्ट्स बोर्ड के पुनर्गठन के बाद नई कमेटी कई बदलाव कर बनाई गई है. पटना विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. अनिल कुमार द्वारा इस नई कमेटी के बनने की घोषणा की गई है. बोर्ड की नई कमेटी की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.
असल में स्पोर्ट्स बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष बन गए हैं. इसके अलावा कमेटी में शामिल कई सदस्य सेवानिवृत्त यानी रिटायर हो चुके हैं. इन्ही कारणों के चलते कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने 16 सदस्यों वाले स्पोर्ट्स बोर्ड का पुनर्गठन किया है. इस पुर्नगठित स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डॉ. चौधरी शर्फुद्दीन एसोसिएट प्रोफेसर, वनस्पति विभाग पटना विश्वविद्यालय को चुना गया है और डॉ. शिवसागर प्रसाद रीडर मनोविज्ञान विभाग पटना कॉलेज को बोर्ड का सचिव बनाया गया है.
पटना समेत बिहार के इन जिलों में बारिश-तेज हवा की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
बोर्ड के अन्य सदस्यों के रूप में डॉ. अरुणा चौधरी, डॉ. मनोज प्रभाकर, डॉ. राजलक्ष्मी सिंह, डॉ. पुष्पलता कुमारी, डॉ. सुजाता कुमारी , डॉ. एसएमएम हसन , प्रह्लाद कुमार आर्य, दीपेंद्र किशोर आर्य, डॉ. अभिषेक कुमार शर्मा, डॉली भारती, डॉ. शिव शंकर सिंह, डॉ. शशि रंजन प्रकाश को नॉमिनेट किया गया है.
अन्य खबरें
ट्रेन के टॉयलेट में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 10 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
बिहार: BPSC ने किया 66वीं मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान, जानें एग्जाम डेट