नशे में धुत युवती का सड़क पर ड्रामा, कहा- शराब पिलाकर नेताओं के सामने परोसा

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 11:24 AM IST
बिहार के बिहारशरीफ शहर के अंबेर चौराहे पर उस वक्त भीड़ लग गई जब वहां पर एक यवुती ने शराब पीकर ड्रामा करना शुरू कर दिया. युवती के इस हंगामे को लेकर पुलिस ने उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया. युवती ने पुलिस को जब अपनी आपबीती बताई तो उसे जानकर पुलिस चौंक गई.
बिहारशरीफ में लड़की ने शराब पीकर सड़क पर ड्रामा किया है

पटना. बिहारशरीफ शहर के अंबेर चौराहे पर एक लड़की ने शराब पीकर जमकर ड्रामा किया. लड़की के इस ड्रामे को देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस को महिला ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई जिसे सुनकर पुलिस चौंक गई है.

नशे में धुत महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि एक युवक उसे शराब पिलाकर नेताओं के सामने देह व्यपार के लिए परोसता है. इसके साथ ही महिला ने बताया कि वह एक साल पहले पटना के शिवपुरी निवासी राकेश के संपर्क में आई थी, राकेश की किराना की दुकान है. यहीं पर इसे शराब पिलाकर नेताओं के सामने परोसा जाता है.

पुलिस महिला के इस बयान को सुनकर चौंक गई और पहले हुए अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. फिर इसके बाद पुलिस ने इसे बिहार थाने भेज दिया. वहीं महिला के इस ड्रामे को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इंसपेक्टर संतोष कुमार को इस मामले में रात को सूचना मिली थी. 

पुनपुन थानेदार अंचला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वेतन व इंक्रीमेंट पर रोक,जानें कारण

जिसके बाद उस युवती को अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच कराई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल भी इस युवती को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें