नशे में धुत युवती का सड़क पर ड्रामा, कहा- शराब पिलाकर नेताओं के सामने परोसा
पटना. बिहारशरीफ शहर के अंबेर चौराहे पर एक लड़की ने शराब पीकर जमकर ड्रामा किया. लड़की के इस ड्रामे को देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस को महिला ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई जिसे सुनकर पुलिस चौंक गई है.
नशे में धुत महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि एक युवक उसे शराब पिलाकर नेताओं के सामने देह व्यपार के लिए परोसता है. इसके साथ ही महिला ने बताया कि वह एक साल पहले पटना के शिवपुरी निवासी राकेश के संपर्क में आई थी, राकेश की किराना की दुकान है. यहीं पर इसे शराब पिलाकर नेताओं के सामने परोसा जाता है.
पुलिस महिला के इस बयान को सुनकर चौंक गई और पहले हुए अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. फिर इसके बाद पुलिस ने इसे बिहार थाने भेज दिया. वहीं महिला के इस ड्रामे को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इंसपेक्टर संतोष कुमार को इस मामले में रात को सूचना मिली थी.
पुनपुन थानेदार अंचला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वेतन व इंक्रीमेंट पर रोक,जानें कारण
जिसके बाद उस युवती को अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच कराई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल भी इस युवती को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था.
अन्य खबरें
पुनपुन थानेदार अंचला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वेतन व इंक्रीमेंट पर रोक,जानें कारण
CISCE ने फिर घटाया 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों का सिलेबस, जानें डिटेल