लापरवाही! पटना में गलत सूचना मिलने से सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूटी, हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 8:51 AM IST
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से दानापुर से टाटा जाने वाली दानापुर टाटा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 08184) शनिवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक की बजाए तीन पर आ गई. उद्घोषणा के मुताबिक ट्रेन यात्री प्लेटफॉर्म एक पर आकर रेल का इंतजार करते रहे, इसी बीच ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आकर चली भी गई. 
लापरवाही! पटना में गलत सूचना मिलने से सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूटी, हंगामा, प्रतीकात्मक फोटो

पटना, रविशंकर सिंह. दानापुर से टाटा जाने वाली दानापुर टाटा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 08184) शनिवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक की बजाए तीन पर आ गई. ऐसा रेलवे के आरआरआई और उद्घोषणा करने वाली एजेंसी के कर्मी के बीच तालमेल न होने के कारण हुआ.

उद्घोषणा के मुताबिक ट्रेन यात्री प्लेटफॉर्म एक पर आकर रेल का इंतजार करते रहे, इसी बीच ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आकर चली भी गई. इसके बाद प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन के वीवीआईपी रूम के पास हंगामा हो गया.  हंगामे की जानकारी दानापुर कंट्रोल को देने के बाद दूसरी ट्रेन से यात्रियों को बख्तियारपुर के पास एक स्टेशन पर दानापुर टाटा में शिफ्ट कराया गया.

नेता जी की जयंती पर रेलवे में क्रॉस कंट्री रन, सरकार ने घोषित किया पराक्रम दिवस

इस मामले में दानापुर डीआरएस ने जंक्शन के निदेशक को जांच का आदेश जारी करते हुए आरआरआई के पीए राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से संस्पेड भी कर दिया. आदेश पर जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने जांच की. पीए राजेश ने कहा कि उसने दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घोषणा करने वाले एजेंसी के कर्मी को प्लेटफॉर्म तीन पर आने की जानकारी दी थी. रिकॉर्ड में यह दर्ज है. एजेंसी के अंकित राज ने भी अपने सिस्टम में प्लेटफॉर्म नंबर तीन ही डाला था लेकिन आखिरी समय में रिफ्रेस बटन दबाया तो पहले के डाटा के अनुसार डिस्पले और उद्घोषणा में प्लेटफॉर्म नंबर एक हो गया. उद्घोषणा कर्मी ने लिखित में गलती स्वीकार की है. 

खुशखबरी! बिहार के आठ हजार पंचायतों में 500 बस स्टॉप का काम शुरू

बता दें कि जब यात्रियों को पता चला तो ट्रेन के गार्ड और यात्रियों ने वैक्यून यानी एसीपी अप्लाई की, लेकिन जब तक ट्रेन जंक्शन को छोड़ यार्ड तक पहुंच गई. जहां कि रेल 20 मिनट तक खड़ी रही. इस बीच कुछ यात्रियों ने पैदल जाकर ट्रेन पकड़ ली लेकिन महिला, बच्चे और बुजुर्ग जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर ही रह गए. इसके बाद बचे हुए ट्रेन के यात्रियों को राजगीर जाने वाली रेल से बख्तियारपुर के पास टेकाबिगहा स्टेशन पर उतार दानापुर टाटा एक्सप्रेस में बिठाया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें