बिहार इंटर छात्रों पर मुसीबत, इस वजह से बोर्ड नहीं जारी करेगा प्रवेश पत्र
- बिहार इंटरमीडिएट छात्रों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राज्यभर के स्कूल-कॉलेजों ने इंटर परीक्षा का फॉर्म भर दिया गया है लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है. अगर इन छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ तो बिहार बोर्ड प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा. वहीं, स्कूल और कॉलेजों की गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ सकता है.

बिहार. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में स्कूल और कॉलेजों की गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ सकता है. राज्यभर के 3244 स्कूल-कॉलेजों ने इंटर परीक्षा का फॉर्म तो भर दिया गया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है. अगर इन छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ तो बिहार बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा. इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूल-कॉलेजों को दे दी है. बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी अब तक शुल्क जमा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने छात्रहित में अंतिम मौका 18 दिसंबर तक दिया है. अगर 18 दिसंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं किया गया तो छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि इंटर परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी. इससे पहले दस से 20 जनवरी तक इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी।बोर्ड की मानें तो प्रायोगिक परीक्षा के पहले प्रवेश पत्र जारी होगा. जनवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होना है.
बिहार में अब ADG और IG रैंक के अफसर नहीं दिखेंगे फील्ड में, शराबबंदी की मॉनिटरिंग करेंगे
एक अरब 10 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया
बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, उन सभी का शुल्क मिलाकर एक अरब दस करोड़ 56 लाख 2820 रुपये हो रहा है. बोर्ड के अनुसार परीक्षा शुल्क से अधिक रजिस्ट्रेशन शुल्क बकाया है इसलिए जब तक आवेदन शुल्क जमा नहीं होगा, प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा.
सबसे ज्यादा छात्र पटना से
बोर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा पटना जिले से 209 स्कूल-कॉलेज इसमें शामिल हैं. पटना जिले की बात करें तो तीस हजार से अधिक परीक्षार्थी जिलेभर से शामिल हैं. वहीं जमुई, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, रोहतास, सारण, सीवान, वैशाली, भोजपुर आदि जिलों में सौ से अधिक स्कूल-कॉलेज हैं, जहां के छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ है.
जिले और स्कूलों की संख्या
अररिया-56, अरवल-49, औरंगाबाद-104, बांका-82, बेगूसराय-86, भागलपुर-87, भोजपुर-121, बक्सर-74, दरभंगा-122, पूर्वी चंपारण-95, गया-158, गोपालगंज-88, जमुई-104, जहानाबाद-57, कैमूर-52, कटिहार-35, खगड़िया-61, किशनगंज-20, लखीसराय-58, मधेपुरा-95, मधुबनी-108, मुंगेर-52, मुजफ्फरपुर-129, नालंदा-119, नवादा-86, पटना-209, पूर्णिया-54, रोहतास-120, सहरसा-41, समस्तीपुर-105, सारण-162, शेखपुरा-28, शिवहर-10, सीतामढ़ी-61, सीवान-106, सुपौल-51, वैशाली-153, पश्चिम चंपारण-73.
अन्य खबरें
तेजस्वी-रेचल को बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर, कहा- बहू तो कैटरीना कैफ जैसी है
बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, खरीद-बिक्री पर जेल की सजा
इंस्टाग्राम रील के लिए एक्टिंग पड़ गई जान पर भारी, पैर फिसलने से मौत