नगर निगम की लापरवाही के कारण होर्डिंग रोड के पास बच्ची की नाले में गिरने से मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 10:50 AM IST
  • सोमवार देर शाम सचिवालय थाना क्षेत्र के होर्डिंग रोड नंबर 15 के पास खेलते समय एक पांच वर्षीय मुन्नी (मुनिया) की मौत नाले में गिरने से हो गयी. मंगलवार दोपहर को उसका शव नाले से बरामद हुआ. सचिवालय थाना प्रभारी के अनुसार खेलते समय बच्ची की नाले में गिरने के बाद बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई.
पटना में नाले में बच्ची के गिरने से मौत.( सांकेतिक फोटो )

पटना: सोमवार देर शाम सचिवालय थाना क्षेत्र के होर्डिंग रोड नंबर 15 के पास खेलते समय एक पांच वर्षीय मुन्नी (मुनिया) की मौत नाले में गिरने से हो गयी. मंगलवार दोपहर को उसका शव नाले से बरामद हुआ. नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर भर में खुले पड़े नाले के कारण लोग अक्सर इस तरह के हादसा का शिकार होते रहते हैं. सचिवालय थाना प्रभारी के अनुसार खेलते समय बच्ची की नाले में गिरने के बाद बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. अभी तक किसी अन्य तरह का मामला सामने नहीं आया है.

फ़तूहा निवासी विजय लाल चौधरी की सबसे छोटे बेटी मुन्नी अपने ननिहाल गर्दनिबाग़ थाना क्षेत्र के यारपुर में रहती थी. छह वर्ष पहले पिता की मौत हो जाने के कारण बच्ची अपने मामा महेंद्र चौधरी के यहां रहती थी. सोमवार की देर शाम वह खेलते- खेलते नाले के पास पहुँच गई थी. नाला खुला होने के कारण बच्ची नाले में गिर गई. परिवार वाले ना तो बच्ची को नाले के पास जाते नहीं देखा था. नहीं परिवार के किसी सदस्य को इस बात की भनक थी की मासूम बच्ची नाले में गिर गई है. नाली में गिर जाने की वजह से बच्ची की मौत दम घुटने के कारण हो गई.

हाय! मोहब्बत, पत्नी की डिमांड पूरी करने को बना चेन स्नैचर, फिर हुआ ये

शहर क्षेत्र में बीच सड़क पर या सड़क किनारे ऐसे कई बड़े नाले हैं, बरसात के समय होने की वजह से सभी नाले इस समय लबालब है. नगर निगम कुछ इस कदर लापरवाह है की शहर भर के आधे से ज्यादा नाले खुले हुए हैं. जिसके चलते अक्सर लोग इस तरह के हादसे का शिकार हो जाते हैं. यह शहर की ऐसी कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई लोग की जान नालें में गिरने के कारण जा चुकी है. डेढ़ माह पहले भी पटना सिटी में नगर निगम के खुले नाले में गिरने से चार साल की बच्ची मो. जफर खान की बेटी रौशनी खातून की मौत हो गई थी. फिर भी नगर निगम वाले नाले को नहीं ढकते. इस तरह की घटना होने की संभावना बरसात के समय और बढ़ जाती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें