रावण दहन के दिन हर साल याद आते हैं पटना व अमृतसर के ये हादसे, जानें दशहरा का शुक्रवार कनेक्शन
- दशहरा रावण दहन के दिन पटना के गांधी मैदान और पंजाब के अमृतसर का ट्रेन हादसा हर साल याद आ जाता है. रावण दहन के दिन शुक्रवार को ही इन हादसों ने लोगों की जिंदगियां छीन ली. ये इत्तेफाक ही है कि आज भी दशहरा शुक्रवार को ही है.

पटना. दशहरा के दिन हर साल रावण दहन की परंपरा है. इस दिन रावण के पुतले को जलाकर असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है लेकिन साल 2014 और 2018 में शुक्रवार के दिन दशहरा में ऐसा हादसा हुआ, जो हर साल याद आ जाता है. पटना के गांधी मैदान में हुए भगदड़ का हादसा और अमृतसर का ट्रेन हादसा दशहरा के दिन शुक्रवार को ही हुआ था. ना चाहते हुए भी हर साल ये हादसे दशहरा के मौके पर याद आ जाते हैं. ये इत्तेफाक ही है कि इस साल भी आज दशहरा शुक्रवार को है. ऐसे में ये दोनों हादसे एक बार फिर से लोगों को याद आ रहे हैं.
पटान के गांधी मैदान का हादसा-दशहरा में रावण दहन की परंपरा पुरानी है. पटना के गांधी मैदान में सालों से रावण दहन का कार्यक्रम होता आ रहा है. लेकिन जब भी दशहरा में रावण दहन की बात होती है तो साल 2014 में पटना के गांधी मैदान में हुआ हादसा लोगों को याद आ जाता है. शुक्रवार 3 अक्टूबर 2014 में पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के बाद शाम को लौट रहे लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 के 50 हजार छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
गांधी मैदान के केवल दो दरवाजों से निकलती आम लोगों की भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ी जा रही थी. इसी दौरान एक दरवाजे पर भगदड़ मच गई, जो गिरा वह कुचलता चला गया. इस भगदड़ में 42 लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा लोगों घायल हो गए थे.
अमृतसर ट्रेन हादसा-पटना हादसे के चार साल बाद दशहरा के दिन ही पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान बड़ा रेल हादसा हो गया. इस हादसे ने 61 जिंदगिंयां छीन ली. शुक्रवार 19 अक्टूबर 2018 को जोड़ा फाटक इलाके में रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. रेल ट्रैक पर खड़े होकर लोगों की भीड़ कार्यक्रम देख रही थी. शोर के बीच किसी ने ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना और ट्रेन सभी को कुचलती हुई ट्रैक से गुजर गई. इस हादसे में डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे और 61 लोगों की मौत हो गई.
Dussehra 2021: रावण कैसे बना दशानन ? जानें 10 सिरों का रहस्य और मायने
अन्य खबरें
महिला ने पति को शादी करने से रोका, फिर दूल्हे के भाई से हुई दुल्हन की शादी, जानें पूरा मामला
सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना चांदी महंगा
बबलू चौधरी मर्डर केस: अपराधियों ने कारोबारी के मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी थी गोली