ई-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ की मारपीट, चालक फरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 7:41 AM IST
  • पटना में ई-रिक्शा चालकों की बदसुलूकी आम है. आए दिन पुलिस या तो पब्लिक से झड़प की खबरें आती रहतीं हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी ई-रिक्शा चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही मुकेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगरटोली इलाके की है.
ई-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ की मारपीट, चालक फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: पटना में शनिवार को एक ई-रिक्शा चालक ने सिपाही की पिटाई कर दी. जी हां सही सुना ई-रिक्शा चालक ने सिपाही की दिनदहाड़े पिटाई कर दी. पटना में ई-रिक्शा चालकों की बदसुलूकी आम है. आए दिन पुलिस या तो पब्लिक से झड़प की खबरें आती रहतीं हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी ई-रिक्शा चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही मुकेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगरटोली इलाके की है.

दरअसल ई-रिक्शा चालक ने बीच सड़क पर ही सवारी बैठाने के लिए ई-रिक्शा रोक दिया था. ट्रैफिक सिपाही पीछे से मौके पर पहुंचा और ई रिक्शा आगे बढ़ाने को कहा. इसपर दोनों के बीच जबानी बहस होने लगी. इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने अपना आपा खो दिया और सिपाही की पिटाई कर डाली. जब तक वहां आसपास तैनात बाकी के जवान जुटे तो ई-रिक्शा चालक भाग निकला. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के जरिये ई-रिक्शा चालक की पहचान करेगी ताकि उसे पकड़ा जा सके.

पटना: ATM काटकर चोरी और बाइक लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, 6 बदमाश गिरफ्तार

ई-रिक्शा अशोक राजपथ पर भी करते हैं मनमानी

पटना के अशोक राजपथ पर भी ई रिक्शा चालकों की मनमानी देखने को मिलती है. महेंद्रु पोस्ट ऑफिस, एनआईटी मोड़, पीएमसीएच व सब्जीबाग में ई-रिक्शा चालक मनमानी करते हुए बीच सड़क पर ही सवारी बैठाने लगते हैं. इस कारण लंबा जाम लग जाता है. पिटाई के दौरान आरोपितों ने ट्रैफिक सिपाही मुकेश कुमार की वर्दी भी फाड़ दी. इस मामले में सिपाही की ओर से ई रिक्शा चालक ललित कुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है. पुलिस की टीमें ई-रिक्शा चालक की गिरफ्तारी के लिए लगी हुईं हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें