बिहार से मुंबई और गुजरात के लिए 12 जोड़ी ट्रेनों को बढ़ाया गया, जानें टाइम टेबल

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 2:17 AM IST
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे में 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को चलाया है. यह ट्रेन उधना, मुंबई सेंट्रल,  बांद्रा टर्मिनल और अहमदाबाद आदि  स्टेशनों से दानापुर बरौनी भागलपुर समस्तीपुर आदि रेलवे स्टेशनों के बीच यह 12 जोड़ी ट्रेन चलेगी. जिनका पूर्व मध्य रेलवे में दिन दिनांक घोषित कर दिया है.
पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया. (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना : पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए मुंबई सेंट्रल बांद्रा टर्मिनल अहमदाबाद उधना जैसे स्टेशनों से लेकर समस्तीपुर बरौनी दानापुर भागलपुर और अन्य स्टेशनों के मध्य चलने वाली 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है. पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने मैं इन 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन में पूर्णता आरक्षित स्पेशल किराए पर चलाने का निर्णय किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इन 12 जोड़ी ट्रेनों का तिथि दिन और फेरो का विवरण दिया है.

पहली ट्रेन उधना दानापुर उधना के मध्य चलेगी. जिसमें ट्रेन संख्या 09011 उधना से दानापुर को 3 मई 2021 को चलेगी. और ट्रेन संख्या 09012 दानापुर से उधना 5 मई 2021 को वापसी करेगी. दूसरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद के बीच चलेगी. जिसमें गाड़ी नंबर 09413 अहमदाबाद से कोलकाता 5 मई 21 को निकलेगी. ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता से अहमदाबाद 8 मई दिन शनिवार को यात्रा पर निकलेगी. तीसरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद के बीच चलेगी. जिसमें ट्रेन नंबर 09453 अमदाबाद से समस्तीपुर 9 मई 2021 दिन रविवार को यात्रियों को छोड़ेगी. और ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर से अहमदाबाद यात्रा 12 मई 2021 दिन बुधवार को करेगी. चौथी स्पेशल ट्रेन है मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल, ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर तक 1 मई 3 मई 4 मई 6 मई को चलेगी. ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल तक 3 मई 5 मई 6 मई 8 मई को यात्रियों के लिए चलाया गया है. पांचवी स्पेशल ट्रेन है. वडोदरा जंक्शन दानापुर वडोदरा जंक्शन, गाड़ी नंबर 09129 बड़ौदा जंक्शन से दानापुर तक 3 मई को चलाई जाएगी. गाड़ी नंबर 09130 दानापुर से वड़ोदरा 4 मई 2021 को चलाई जाएगी. छठवीं स्पेशल ट्रेन है अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद, ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद से दानापुर को 2 मई 2021 को चलाई जाएगी. और गाड़ी नंबर 09468 दानापुर से अहमदाबाद 4 मई 2021 को चलाई जाएगी.

PMCH के 75% बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे रिजर्व, अभी 100 पर हो रहा है इलाज

सातवीं स्पेशल ट्रेन राजकोट समस्तीपुर राजकोट के बीच चलेगी. जिसका ट्रेन नंबर 09521 राजकोट से समस्तीपुर 5 मई 2021 को चलेगी. ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर से राजकोट 8 मई 2021 को चलेगी. आठवीं स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल बरौनी जंक्शन और बांद्रा टर्मिनल के बीच गाड़ी नंबर 09061 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी जंक्शन तक 3 मई 2021 को चलेगी और गाड़ी नंबर 09062 बरौनी जंक्शन से बांद्रा टर्मिनल तक 6 मई 2021 को चलेगी. 9वी स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल के मध्य चलेगी. गाड़ी नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर तक 2 मई 2021 को चलाई जाएगी और गाड़ी नंबर 09176 भागलपुर  से मुंबई सेंट्रल तक 4 मई 2021 को चलाई जाएगी. दसवीं ट्रेन मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल के मध्य चलेगी जिसमें गाड़ी नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर तक 5 मई 2021 को चलेगी. और ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर से मुंबई सेंट्रल 8 मई 2021 को चलेगी. 11वीं ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से दानापुर से बड़ोदरा चलेगी. जिसमें 09181 बांद्रा टर्मिनल से दानापुर 4 मई 2021 को चलेगी. और दूसरी 09182 दानापुर से बड़ोदरा 6 मई 2021 को चलेगी. 12वीं स्पेशल ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर से गुवाहाटी डॉक्टर अंबेडकर नगर  तक चलेगी. जिसमें गाड़ी नंबर 09303 डॉक्टर अंबेडकर नगर से गुवाहाटी 7 मई 2021 को चलेगी और गाड़ी नंबर 09304 गुवाहाटी से डॉक्टर अंबेडकर नगर को 10 मार्च 2021 तक चलेगी.

बिहार में कोरोना बेकाबू, विश्वविद्यालयों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टी का आदेश

पटना के कंकड़बाग इलाके में गैंगवार, गैंगस्टर गौरव को लगी तीन गोली, हमलावर फरार

बिहार सरकार का फैसला, कोरोना से सरकारी कर्मियों की मौत पर मिलेगी फैमिली पेंशन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें