बिहार की सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा बढ़ावा, EZCC आयोजित करेगा कल्चरल फिल्म फेस्टिवल
- पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र यानी ईजेडसीसी पहली बार नेशनल कल्चरल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है. इसमें पूर्वी भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा. ये फेस्टिवल बिहार के फिल्मकारों के लिए भी बड़ा अवसर लेकर आया है.

पटना: केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र यानी ईजेडसीसी पहली बार नेशनल कल्चरल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है. कोलकाता के साल्ट लेक स्थित एकतान कल्चरल कॉम्प्लेक्स में 4 से 20 मार्च तक 20 दिनों का यह उत्सव आयोजित होगा. इसमें पूर्वी भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि पूर्वी भारत के 9 राज्यों बिहार, असम, झारखंड, मणिपुर, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार में कला संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से गठित हुई पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (ईजेडसीसी), कोलकाता पहली बार इन राज्यों के साथ साथ देशभर के फिल्मकारों के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है.
पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता की निदेशक गौरी बसु ने बताया कि इस राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का मकसद भारत की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना है. गौरी बसु ने कहा, "आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस नेशनल कल्चरल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म फेस्टिवल में कोई भी वृत्तचित्र निर्माता अपनी फिल्म को चयन के लिए भेज सकते हैं. फिल्मों का चयन ईजेडसीसी द्वारा गठित दो ज्यूरी स्क्रीनिंग के बाद करेगी. फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को ईजेडसीसी के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा साथ ही पेन ड्राइव में भी भेजना होगा.
बेरोजगारों को 5 लाख तक लोन दे रही नीतीश सरकार, इस तारीख तक करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इसके साथ फिल्म का सारांश, तस्वीरें, अभिनेता, निर्देशक, लेखक समेत अन्य विवरण भी देने होंगे. इस राष्ट्रीय समारोह में अपनी फिल्मों को शामिल कराने के लिए 22 फरवरी तक सांस्कृतिक वृत्त चित्र फिल्म महोत्सव में वरिष्ठ कलाकारों या लुप्तप्राय कला अथवा कलात्मक कलाओं या डाक्यूमेंटेशन पर बनी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी भेजी जा सकती है. फेस्टिवल के दौरान प्रतियोगी खंड में चयनित फिल्में दिखलाई जायेंगी. प्रदर्शनी खंड भी होगा, उद्घाटन और समापन के लिए अलग से फिल्में चयनित की जाएंगी."
अन्य खबरें
बिहार के लाखों शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द 15 फीसदी बढ़ेगी सैलरी
दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज, जानिए वजह
बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों की बैठक, DGP ने दिए सख्त निर्देश
बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार