बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नौ ठिकानों पर EOU ने मारा छापा, आय से अधिक संपति का आरोप
- बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में अध्यक्ष और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई ने छापा मारा है. नरेंद्र कुमार पर आय से अधिक संपति का आरोप लगा है.
पटना. बिहार में आय से अधिक संपत्ति का एक मामला सामने आया है जहां आर्थिक अपराध इकाई यानी इओयू(Economic Offences Unit) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानो पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार इओयू ने यह छापेमारी राज्य में अलग-अलग नरेंद्र कुमार धीरज के घर, परिवार और उनके रिश्तेदारों के यहां मारे है. बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तेनात नरेंद्र कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
इओयू की छापेमारी में नीरज कुमार पर आरोप लगा है कि बिहार पुलिस में सिपाही के पद रहने के बाद भी भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाने गई है. आर्थिक अपराध इकाई ने टीम ने राज्य के पटना, आरा और अरवल जिलों के नौ ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापा मारा. मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ईओयू इस बात का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि सिपाही के पद पर होने के बाद नरेंद्र कुमार कैसे करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक बन गए.
सोरेन के “झारखंड का नहीं होने देंगे बिहारीकरण” बयान को CM नीतीश ने बताया राजनीति से प्रेरित
इओयू ने एक साथ ठिकानों पर मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र कुमार के जिन ठिकानों पर छापामारी की गई उनमें पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान शामिल है. इसके अलावा भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास औ भाई विजेंद्र कुमार विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान और भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान शामिल है.
अन्य खबरें
पटना में जरूरतमंद को मिलेगा 15 रूपये में पेटभर खाना, मेयर सीता साहू ने किया उद्घाटन
पेट्रोल डीजल 19 सितंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर