पूर्व DSP पर गिरी गाज! EOU ने पटना समेत कई जगहों पर की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 9:22 AM IST
  • आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को तत्कालीन डीएसपी पंकज रावत के श्रीकृष्णापुरी स्थित फ्लैट, दानापुर नासरीगंज स्थित मकान एवं नालंदा के हिलसा स्थित पैतृक मकान पर रेड की. टीम की यह तलाशी शनिवार देर रात तक जारी रही.
EOU ने पूर्व DSP के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना. आर्थिक अपराध इकाई की अवैध बालू खनन एवं गैरकानूनी व्यापार के खिलाफ अभियान जारी है. दरअसल, आरा, सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) पंकज कुमार रावत का इस गैरकानूनी धंधे में नाम आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार रावत की बिचौलियों से सांठ-गांठ की बात सामने आई. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी की.

गौरतलब है कि निगरानी न्यायालय से तलाशी का वारंट मिला था. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में ईओयू की तीन विशेष टीमों का गठन किया गया. इस टीम शनिवार को पंकज रावत के श्रीकृष्णापुरी स्थित फ्लैट, दानापुर नासरीगंज स्थित मकान एवं नालंदा के हिलसा स्थित पैतृक मकान पर रेड की. टीम की यह तलाशी शनिवार देर रात तक जारी रही. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावत द्वारा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, वैशाली, भभुआ, खगड़िया आदि जिलों में तैनाती के दौरान काफी संपत्ति अर्जित करने के पुख्ता सबूत मिले हैं. साथ ही उसकी पत्नी समेत अन्य परिजनों का भी नाम सामने आया है.

बिहार पंचायत चुनाव: ब्लॉक नहीं जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती, काउंटिंग की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के मुताबिक, रावत के पटना दीघा बगीचा में आवासीय भूखंड, श्रीकृष्णापुरी में आवासीय फ्लैट, दानापुर सगुना मोड़ के शताब्दी मॉल में दो दुकान एवं फरीदाबाद, हरियाणा में फ्लैट खरीदे जाने के भी पुख्ता सबूत मिले हैं. दरअसल, अवैध बालू खनन की जांच के दौरान पंकज कुमार रावत द्वारा आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ अप्रत्यानुपातिक धनार्जन अर्जित करने संबंधी आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या - 15/2021 दिनांक 03.09.21 दर्ज की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें