बिहार में बुजुर्गों को अब घर बैठे लगेगी कोरोना वैक्सीन
- बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही इनको टीका लग जाएगा. बुजुर्गों और शारीरिक रूप से लाचार लोगों के एक फोन करने पर टीका एक्सप्रेस उनके घर पहुंच जाएगी.

पटना: बुजुर्गों के लिए एक अच्छी ख़बर है. इन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही इनको टीका लग जाएगा. बुजुर्गों और शारीरिक रूप से लाचार लोगों के एक फोन करने पर टीका एक्सप्रेस उनके घर पहुंच जाएगी. इस अभियान का नाम वयोवृद्ध टीकाकरण एक्सप्रेस रखा गया है.
बुजुर्गों को घर पर ही कोरोना वैक्सीन देने के अभियान की औपचारिक शुरुआत पटना से हो गई है. यहां के श्रीकृष्णापुरी इलाके में टीका एक्सप्रेस के जरिए एक बुजुर्ग को घर पर ही वैक्सीन लगाई गई.
बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने के बाद मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे का फैसला बदला
दरअसल कई बुजुर्ग शारीरिक रूप से लाचार होने के कारण टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया, ताकि लाचार लोग उसपर फोन कर टीकाकरण की व्यवस्था करा सकें.
पटना के दानापुर में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुजुर्ग और शारीरिक रूप से लाचार लोग डीपीएम को फोन कर खुद के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करवा सकते हैं. इसके माध्यम से बुजुर्गों का टीकाकरण होने में मदद मिलेगी.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को सोना चांदी हुए मंहगे, इतने बढ़े भाव
पेट्रोल डीजल 7 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में बढ़े तेल के दाम
Bihar: पटना के सिटी इलाकों में खुलेआम गुंडगर्दी, खुलेआम शख्स की गोली मारकर हत्या
पटना में मिला युवती का सिर कटा शव, फैली सनसनी, हत्यारों का कोई सुराग नहीं