बिहार उपचुनाव: कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर वोटिंग और काउंटिंग की तारीख
- कुशेश्वर स्थान (सु) और तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. जबकि 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

पटना. भारत निर्वाचन आयोग ने कुशेश्वर स्थान (सु) और तारापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. जबकि 30 अक्टूबर को दोनों सीटों के लिए वोटिंग होगी. गौरतलब है कि जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. दरअसल, शशिभूषण हजारी की बीमारी से संक्रमित थे और मधुमेह के भी मरीज थे. गत 22 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
चुनाव आयोग ने मतदान के तारीख का ऐलान कर दिया है. इस बीच संभावित उम्मीदवार को लेकर सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. बताते चलें कि दोनों विधानसभा सीट जेडीयू विधायक के निधन के बाद खाली हुआ है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में दोनों सीट जनता दल यूनाइटेड की है. संभावित उम्मीदवार के नाम पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा कि दोनों सीट पर पार्टी उम्मीदवार भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार बहुत कम वोटों के अंतर से हारे थे, ऐसे में उस सीट पर हमारी दावेदारी मजबूत है. बताते चलें कि कुशेश्वरस्थान सीट से 2020 में जेडीयू के शशिभूषण हजारी ने कांग्रेस के अशोक राम को हराया था. जबकि तारापुर में मेवालाल चौधरी ने दिव्या प्रकाश को हराया था. चुनाव में दिव्या प्रकाश आरजेडी के उम्मीदवार थे.
अन्य खबरें
पटना में बेकाबू कार ने सुबह की सैर पर निकले आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
पेट्रोल डीजल 28 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में दाम बदले