पंचायत चुनाव में रंजिश के चलते शादी समारोह में चली गोली, मुखिया की मौत, ASI शहीद

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 12th Dec 2021, 12:06 PM IST
  • बिहार के बाढ़ में एक गांव में शादी का माहौल मातम में बगल गया. गांव में चुनावी रंजिश की वजह से कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मुखिया, एएसआई की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.
बिहार में तमंचे पर डिस्को, चुनावी रंजिश पर चली गोली, मुखिया एएसआई की मौत

पटना. बिहार के बाढ़ इलाके क कोपकित्ता गांव में एक शादी का समारोह जहां धूमधाम मची हुई थी. वहां एकदम से मातम छा गया. किसी बात को लेकर दो पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. इस गोली बारी में तीन लोग घायल हो गए. जिनको सभी से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की मौत हो गई. घटना में पंडारक थाने में तैनात एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए और मुखिया की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इलाज के दौरान दो की मौत

गोली लगने के बाद तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद लोग पत्रकार नगर स्थित राजेश्वरी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान मुखिया की मौत हो गई और एएसआई शहीद हो गया. वहीं, तीसरे का इलाज जारी है.

मामा साधु यादव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- मार के गरदा उड़ा देब, रुक आवतानी बिहार

शादी में हुई गोलीबारी

जानकारी अनुसार, शादी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई. जिससे मौके पर तीन लोगों को गोली लग गई. गोली लगते ही आनन-फानन में तीनों का प्राथमिक इलाज करवाने के बाद राजेश्वरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मुखिया की मौत और एएसआई शहीद हो गया. वहीं, तीसरे का इलाज जारी है.

बिहार में लेबर अफसर के घर रेड, बोरे-बैग भरकर मिले इतने नोट कि फटी रह गईं आंख

कारण अज्ञात, चर्चा चुनावी रंजिश

अभी तक घटना के कारण अज्ञात है, लेकिन चर्चा अनुसार ये फायरिंग पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते हुई है. जिसमें दो की मौत हो गई है और एक घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि कि इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसको देखते हुए पुलिस की एक टीम गांव में ही मौजूद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें