पटना: बिजली दर, फिक्सड चार्ज बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी ने आयोग को दिया प्रस्ताव

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 7:14 AM IST
बिजली की दरों के अलावा अब  फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी हो सकती है. बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी गए आवेदन में फिक्सड चार्ज में 8 से 10 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की योजना अधर में

पटना. बिजली की दरों के अलावा अब उपभोक्ताओं की जेब फिक्सड चार्ज से अब ढीली होने की संभावना है. बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी गई याचिका में फिक्स चार्ज में 8 से 10 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है.

बिहार विद्युत विनियामक आयोग इस प्रस्ताव को मान लेता है तो हर महीने फिर बिजली बिल में ही लोगों को फिक्सड चार्ज में भी पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे. प्रस्ताव पर फैसला आयोग और सरकार लेगी. 

बिजली कंपनी के प्रस्ताव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को राहत

गरीबी रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं की श्रेणी कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को अभी 10 रुपये प्रति कनेक्शन महीने देने पड़ते हैं. बिजली कंपनी ने इसे अब 11 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. गांव के लोगों को डीएस वन के बिजली कनेक्शन वालों को 20 रुपये प्रति किलोवाट हर महीने देने पड़ते हैं.कंपनी ने इसे 22 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. शहरी में रहने उपभोक्ताओं से 40 रुपये प्रति किलोवाट के बदले 44 रुपये करने को कहा है.

बिहार: सोलर ऊर्जा पैदा करेगा पनबिजली निगम, होगा 25 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन

आपको बता दें कि बिजली कंपनी ने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है. शहर के अपार्टमेंट से इसकी शुरुआत करने की तैयारी है. हर रोज 600 मीटर लगाने की मीटर लगाए जा रहे हैं. इसके बाद घरों में मीटर लगाने की तैयारी है. स्मार्ट मीटर का लोग अब विरोध भी नहीं कर रहे शुरुआत में काफी लोग खुश नहीं थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें