ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे

Somya Sri, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 1:00 PM IST
  • पटना और रांची में आपदा या ब्लैकआउट की स्थिति होने पर भी बिजली गुल नहीं होगी. यह दोनों ही शहर अब केंद्र सरकार की आईलैंडिंग स्कीम के से जुड़ने वाले हैं. ईआरपीसी यानी ईस्टर्न रीजन पावर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. यह बैठक शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित की गई थी. जिसमें ऊर्जा सचिव संजीव हंस मौजूद थे.
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे (फोटो साभार-हिन्दुस्तान)

पटना: अब बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में आपदा या ब्लैकआउट की स्थिति होने पर भी बिजली गुल नहीं होगी. यह दोनों ही शहर अब केंद्र सरकार की आईलैंडिंग स्कीम के से जुड़ने वाले हैं. इस स्कीम से जुड़ने के बाद पटना और रांची शहर में घण्टों बिजली गुल होने की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी. ईआरपीसी यानी ईस्टर्न रीजन पावर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. यह बैठक शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित की गई थी. जिसमें ऊर्जा सचिव संजीव हंस मौजूद थे.

मिली जानकारी के मुताबिक अब बिजली कंपनी इसका डीपीआर तैयार करेगी. डीपीआर में आईलैंडिंग से जुड़ी सभी संसाधनों और व्यवस्थाओं को शामिल किया जाएगा. इसके बाहर डीपीआर इसे ईआरपीसी को भेज देगी. ईआरपीसी से पैसे मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

बिहार घूमने आने वाले टूरिस्ट गाइड से लेकर गाड़ी की करा सकेंगे प्री-बुकिंग, मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि साल 2012 में ग्रीन में कुछ गड़बड़ी होने के दौरान पूर्वी भारत में बिजली गुल हो गई थी लेकिन कोलकाता में आईलैंडिंग स्कीम के कारण बिजली नहीं गई थी. इस स्कीम के जरिए पूर्वी भारत में बिजली आपूर्ति सिस्टम को दोबारा शुरू करने में भी मदद मिली थी. आईलैंडिंग स्कीम में बिजली ट्रांसमिशन से जुड़े दो सिस्टम सीईएससी प्रणाली और कई छोटे सीपीपी सिस्टम पर कुछ लोड देकर शहर के ग्रीड को चालू रखा जाता है. मालूम हो कि इस सिस्टम में एक भाग को प्रभावित ग्रिड से अलग किया जाता है. ताकि ग्रिड के बाकी हिस्सों से अलग रहने पर बिजली चालू रह सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें