Engineering Admission: JEE Main में 20 से 30 हजार तक रैंक वाले स्टूडेंट्स को मिल सकता है NIT पटना

Priya Gupta, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 9:01 AM IST
  • JEE Main 2021 के चारों परीक्षा होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. उसके बाद एनटीए ने रैंक कार्ड भा जारी कर दिया है.
Engineering Admission

पटना: JEE Main 2021 के चारों परीक्षा होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. उसके बाद एनटीए ने रैंक कार्ड भा जारी कर दिया है. 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. स्टूडेंट्स JEE Advanced के लिए 20 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. जेईईई एडवांस्ड की परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी.एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी.

23 आइआइटी, 31 एनआइटी 23 ट्रिपल आइटी सहित अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 36 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन डेट जारी की जायेगी. जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइ स्टूडेंट्स आइआइटी और जेइइ मेन में क्वालिफाइ स्टूडेंट्स एनआइटी व गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. जेइइ मेन के रैंक कार्ड पर एनआइटी पटना से लेकर एनआइटी कालीकट, सूरत आदि कई संस्थानों में बेहतर ब्रांच मिल सकते हैं.

पेट्रोल डीजल 20 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े तेल के दाम

 

जेइइ मेन में ऑल इंडिया 20 से 30 हजार तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को टॉप 10 एनआइटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त पटना, रायपुर, सिल्चर, उत्तराखंड, श्रीनगर, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश जैसे एनआइटी की कोर ब्रांचों के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी जैसे नागपुर, पूणे, सूरत, भोपाल, वडोदरा, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी मिल सकती है.

वहीं 30 से 60 हजार ऑल इंडिया रैंक वाले स्टूडेंट्स को एनआइटी की कोर ब्रांचों के अलावा अन्य ब्रांचों व नॉर्थ इस्ट के एनआइटी जैसे सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कोर ब्रांच के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी रांची, धारवाड़ ,कल्याणी, कुर्नूल, चित्तूर, नया रायपुर व जीएफटीआइ में एडमिशन मिल सकती है. कॉलेज मिलने की संभावनाएं कैटेगरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के स्टूडेंट्स के लिए बदली जा सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें