EPFO: PF अकाउंट होल्डर को होने वाला ये फायदा, ऐसे चेक करें बैलेंस

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Jul 2021, 5:14 PM IST
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में ट्रांसफर होने का रास्ता साफ हो गया है.
EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में ट्रांसफर होने का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्‍याज जुलाई के आखिर या फिर अगस्त महीने के शुरुआत में भेज सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मेंबर्स को जल्द ही इसका फायदा मिल जाएगा. श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.5 फीसदी की दर से पैसे जमा किए जाएंगे.

पिछली बार ईयर 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. 1 अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आपके PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. आपके PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपत्ति बनें Prof. कामेश्वर नाथ सिंह

भाषा को लेकर अगर कोई परेशानी है तो आप हिंदी में भी जानकारी पा सकते हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है.अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 011- 22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए PF की डिटेल मिल जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें