कांग्रेस में एंट्री से पहले CPI ऑफिस से खुद की लगाई AC भी उठा ले गए कन्हैया कुमार
- जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं, इस पर जिग्नेश मेवाणी के अलावा अभी तक किसी ने औपचारिक रूप से कुछ नहीं बोला है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिससे लगता है कि कन्हैया का कम्युनिस्ट पार्टी से मोहभंग हो चुका है. कन्हैया ने पटना में सीपीआई के बिहार ऑफिस में खुद का लगाया एसी दो महीना पहले ही खोल लिया था.

पटना. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने से दो महीने पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य मुख्यालय अजय भवन के एक कमरे में खुद की लगवाई एसपी खोलकर ले गए. कन्हैया के कांग्रेस में जाने की चर्चा भी लगभग इतनी ही पुरानी है और ऐसा लगता है कि कन्हैया काफी पहले भाकपा छोड़ने का मन बना चुके थे. भगत सिंह की जयंती के मौके पर 28 सितंबर को गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी के साथ कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.
कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं इसकी पुष्टि मेवाणी ने कर रखी है लेकिन खुद कन्हैया खामोश हैं. कन्हैया की पार्टी में इन अटकलों को लेकर बेचैनी है और इसी वजह से राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने उनको मीडिया के सामने आकर कांग्रेस में जाने की खबरों पर अपनी बात रखने को कहा था लेकिन ना तो कन्हैया पार्टी दफ्तर पहुंचे और ना ही पार्टी नेताओं का फोन उठाया. सूत्रों का कहना है कि रविवार को कन्हैया दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय अजय भवन (पटना और दिल्ली दोनों जगह सीपीआई दफ्तर का नाम अजय भवन ही है) पहुंचे थे जहां बिहार के कई पार्टी नेताओं ने उनसे कांग्रेस में ना जाने और सीपीआई में बने रहने की बात की.
कन्हैया कुमार ने CPI को दो महीना पहले ही कह दिया था- दूसरा 'कमरा' देख लिए हैं
सूत्रों का कहना है कि कन्हैया ने पार्टी नेताओं के सामने एक अजीबोगरीब मांग रख दी कि उन्हें बिहार में पार्टी का राज्य सचिव बनाया जाए और पार्टी की चुनाव समिति का प्रमुख बनाया जाए जो चुनाव में टिकट देने का फैसला करती है. पार्टी के लोगों को अब लगता है कि कन्हैया ने ऐसी बात शायद इसलिए रखी जो पूरी नहीं हो सके क्योंकि उन्हें कांग्रेस में जाना है. पार्टी के नेताओं की नजर कांग्रेस और कन्हैया के ऐलान पर है और साथ ही 28 सितंबर पर भी.
राहुल से मिलने और कांग्रेस में जाने की अटकलों को कन्हैया ने किया खारिज, बोले- राजनीति में ऐसा...
पटना पार्टी ऑफिस से एसी निकाल ले जाने के सवाल पर जब हिंदुस्तान ने सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की है कि कन्हैया ने वो एसी ले गए हैं जो उन्होंने ही लगाया था. पांडे ने कहा- "... एसी हम लगाए हैं. ले जाना चाहते हैं. हम कहे कि तुम ही लगाए हो तो उसमें हर्ज क्या है. हम वो रूम रखेंगे, कभी-कभी आएंगे, बैठेंगे." राम नरेश पांडेय ने कहा कि लगभग दो महीना पहले वो एसी ले गए. उन्होंने कहा कि उस रूम में कन्हैया के लोग रहते थे और जब कन्हैया आते थे तो हम गेस्ट रूम खोल देते थे.
अन्य खबरें
भाकपा ने कन्हैया कुमार के JDU में शामिल होने की खबरों को बताया निराधार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की युवा टीम में शामिल हो सकते हैं सीपीआई के कन्हैया कुमार